comscore

WhatsApp पर प्राइवेट चैट कर सकेंगे हाइड, सिर्फ Secret code से कर सकेंगे एक्सेस

WhatsApp Secret code: व्हाट्सऐप पर प्राइवेट चैट को हाइड करने के लिए नया सीक्रेड कोड फीचर आने वाला है। इन हाइड चैट को केवल सीक्रेड कोड के जरिए कर सकेंगे एक्सेस।

Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2023, 10:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर आ रहा नया सीक्रेट कोड फीचर
  • सीक्रेट कोड के जरिए प्राइवेट चैट होगी हाइड
  • फिलहाल बीटा टेस्टर्स को मिला नया फीचर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट रिलीज करता रहता है। ऐसे ही एक फीचर की जानकारी कुछ समय पहले सामने आई थी। कहा जा रहा था कि व्हाट्सऐप जल्द ही एक Secret code नाम का फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी सीक्रेट चैट को एक्सेस कर सकेंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस नए फीचर की पहली झलक देखने को मिली है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स केलिए रोलआउट कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.24.20 अपडेट के जरिए कुछ बीटा टेस्टर्स को नया Secret code फीचर प्राप्त हुआ है। जैसे कि हमने बताया यह सीक्रेट लॉक फीचर यूजर्स की प्राइवेट चैट को लॉक करके हाइड करने में मदद करेगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इस फीचर की पहली झलक देखने को मिली है। news और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम


स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि WhatsApp यूजर्स को सेटिंग्स ऑप्शन में नया चैट लॉक सेटिंग्स ऑप्शन मिलेगा। इस सेटिंग्स में Hide Locked Chats और Secret code के दो ऑप्शन देखे जा सकते हैं।

हाइड लॉक चैट का टॉगल ऑन होने पर सीक्रेट कोड वाली चैट्स आपकी चैट विंडों से हाइड हो जाएंगी। इन चैट को एक्सेस करने के लिए आपको सीक्रेट कोड डालना होगा। आपको चैट के टॉप पर मौजूद सर्च बार में सीक्रेट कोड डालना होगा, जिसके बाद सारी हाइड चैट आप देख सकेंगे।

यह फीचर यकीनन यूजर्स को एक नए लेवल की प्राइवेसी प्रोवाइड करने वाला है। ऐसे में यह फीचर उस वक्त काम आएगा, जब आपके व्हाट्सऐप का पिन कोई और जानता हो। ऐसे में आप नए सीक्रेट कोड के जरिए अपनी कुछ प्राइवेट चैट को उन से भी हाइड कर सकेंगे।