Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2023, 10:49 AM (IST)
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट रिलीज करता रहता है। ऐसे ही एक फीचर की जानकारी कुछ समय पहले सामने आई थी। कहा जा रहा था कि व्हाट्सऐप जल्द ही एक Secret code नाम का फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी सीक्रेट चैट को एक्सेस कर सकेंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस नए फीचर की पहली झलक देखने को मिली है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स केलिए रोलआउट कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.24.20 अपडेट के जरिए कुछ बीटा टेस्टर्स को नया Secret code फीचर प्राप्त हुआ है। जैसे कि हमने बताया यह सीक्रेट लॉक फीचर यूजर्स की प्राइवेट चैट को लॉक करके हाइड करने में मदद करेगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इस फीचर की पहली झलक देखने को मिली है। और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.24.20: what’s new?
और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
WhatsApp is rolling out a secret code feature for locked chats, and it’s available to some beta testers!https://t.co/KLN4GpU19z pic.twitter.com/LP6dbmKijM
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 12, 2023
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि WhatsApp यूजर्स को सेटिंग्स ऑप्शन में नया चैट लॉक सेटिंग्स ऑप्शन मिलेगा। इस सेटिंग्स में Hide Locked Chats और Secret code के दो ऑप्शन देखे जा सकते हैं।
हाइड लॉक चैट का टॉगल ऑन होने पर सीक्रेट कोड वाली चैट्स आपकी चैट विंडों से हाइड हो जाएंगी। इन चैट को एक्सेस करने के लिए आपको सीक्रेट कोड डालना होगा। आपको चैट के टॉप पर मौजूद सर्च बार में सीक्रेट कोड डालना होगा, जिसके बाद सारी हाइड चैट आप देख सकेंगे।
यह फीचर यकीनन यूजर्स को एक नए लेवल की प्राइवेसी प्रोवाइड करने वाला है। ऐसे में यह फीचर उस वक्त काम आएगा, जब आपके व्हाट्सऐप का पिन कोई और जानता हो। ऐसे में आप नए सीक्रेट कोड के जरिए अपनी कुछ प्राइवेट चैट को उन से भी हाइड कर सकेंगे।