
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 08, 2023, 08:10 PM (IST)
WhatsApp ने फाइनली वीडियो कॉल में नया ‘स्क्रीन-शेयरिंग’ ऑप्शन एड कर दिया है। इस नए फीचर का ऐलान Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने मंगलवार शाम को किया। बता दें, इससे पहले इस फीचर की जानकारी बीटा टेस्टिंग के दौरान सामने आई थी। वहीं, अब इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का यह नया फीचर यकिनन मौजूदा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप जैसे Google Meet और Zoom को कड़ी टक्कर देने वाला है। गूगल मीट और जूम कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का फीचर पहले से मौजूद है, लेकिन अब इस लिस्ट में व्हाट्सऐप का नाम भी शामिल हो गया है। और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने मंगलवार शाम को Facebook और Instagram channel पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि WhatsApp वीडियो कॉल में नया ‘स्क्रीन-शेयरिंग’ फीचर जोड़ा जा रहा है। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। फीचर अनाउंसमेंट के साथ-साथ मार्क ने इसकी एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। और पढें: Instagram की तरह WhatsApp पर भी जल्द मिलेगा ये खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे काम करेगा
और पढें: WhatsApp के फेक ग्रुप में नहीं होंगे Scam का शिकार, आ गए नए सेफ्टी टूल्स
शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि जब आप व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करेंगे, तो कॉल में जुड़े सदस्य स्क्रीन के बाएं किनारे पर नजर आएंगे। वहीं, शेयर की गई स्क्रीन को सेंटर में देखा जा सकेगा। इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ डॉक्यूमेंट्स, फोटो यहां तक की शॉपिंग कार्ट तक शेयर कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप में अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए आपको वीडियो कॉल के दौरान एक “Share” आइकन नजर आएगा। इस आइकन पर क्लिक करके आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में आप या तो अपनी पूरी स्क्रीन शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं या फिर किसी एक स्पेसिफिक ऐप का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके अलावा, वीडियो कॉल में एक लैंडस्कैप मोड भी पेश किया जाएगा।
व्हाट्सऐप का यह फीचर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स Zoom, Google Meet या फिर Microsoft Teams में उपलब्ध स्क्रीनशेयर फीचर जैसा ही है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस नए फीचर को एड करके जूम, गूगल मीट व माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसी ऐप्स की टेंशन बढ़ा दी है।
आपको बता दें, मार्क के अनाउंसमेंट से पहले इस नए फीचर की जानकारी बीटा टेस्टिंग के दौरान सामने आ गई थी। WABetaInfo ने मई महीने में जानकारी दी थी कि व्हाट्सऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग फीचर को एड करने वाला है।