
Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 24, 2023, 04:59 PM (IST)
WhatsApp ने Apple iPhone यूजर्स के लिए नया अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह यूजर्स को स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की सुविधा देगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Meta के इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने iOS यूजर्स के लिए नया बीटा अपडेट शुरू किया है, जो इसमें नया फीचर जोड़ता है। और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone यूजर्स WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन के साथ स्टेटस अपडेट में नया ‘रिपोर्ट’ ऑप्शन देख पाएंगे। जैसा कि नाम से पता चलता है, नया फीचर iOS यूजर्स को किसी दूसरे यूजर की तरफ से शेयर किए गए किसी भी स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की सुविधा देगा, जो सर्विस की शर्तों का उल्लंघन कर सकते हैं। रिपोर्ट किए जाने के बाद रिव्यू के लिए स्टेटस अपडेट को मॉडरेशन टीम के साथ शेयर किया जाएगा। और पढें: Instagram की तरह WhatsApp पर भी जल्द मिलेगा ये खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे काम करेगा
रिपोर्ट के मुताबिक नया फीचर यह तय करेगा कि मैसेज, मीडिया, लोकेशन शेयरिंग, कॉल और स्टेटस अपडेट सभी डिवाइस पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर हैं। इसका मतलब है कि व्हाट्सऐप, Meta या किसी थर्ड पार्टी के प्रॉक्सी प्रोवाइडर मैसेजेस और प्राइवेट कॉल एक्सेस नहीं कर सकेंगे। नया फीचर बहुत ही काम का है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म को सभी यूजर्स के लिए सेफ और सिक्योर बनाएगा। और पढें: WhatsApp के फेक ग्रुप में नहीं होंगे Scam का शिकार, आ गए नए सेफ्टी टूल्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्लिकेशन के लेटेस्ट बीटा वर्जन को सेटअप करने के बाद स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इसे और अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है। कथित तौर व्हाट्सऐप पिछले महीने एंड्रॉइड बीटा के लिए इस फीचर पर काम कर रहा था।
इस बीच इस महीने की शुरुआत में, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अनाउंसमेंट की थी कि वह स्टेटस में नए फीचर्स को शुरू कर रहा है, जिसमें `वॉयस स्टेटस`,` स्टेटस रिएक्शन्स` और बहुत कुछ शामिल हैं।