
WhatsApp एक नया फीचर लेकर आया है, जो यूजर्स को कम्पेनियन डिवाइस से स्टेटस अपडेट्स शेयर करने की सुविधा दे रहा है। कम्पेनियन मोड के जरिए यूजर्स एक साथ चार डिवाइस पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट का यूज कर सकते हैं। एक व्हाट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइस पर लिंक किया जा सकता है। इस फीचर के रोल आउट होने पर यूजर्स को लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की कई सुविधाएं नहीं मिल थी, जिसमें से एक स्टेटस अपडेट शेयर करना था। मतलब यूजर लिंक किए गए डिवाइस से व्हाट्सऐप स्टेटस शेयर नहीं कर सकते थे। हालांकि, अब कंपनी ने यह सुविधा देना शुरू कर दिया है। फिलहाल, इसे केवल बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली है वेबसाइट WABetainfo ने इस फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.1.4 update इंस्टॉल करने वाले यूजर्स के लिए कैंपेनियन डिवाइस से स्टेटस शेयर की सुविधा रोल आउट हो रही है। रिपोर्ट में एक वीडियो भी दिया गया है। इससे यह फीचर साफ-साफ दिख रहा है।
डेमो वीडियो में कम्पेनियन डिवाइस से स्टेटस अपडेट शेयर करने की नए अपडेट के साथ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा के साथ, यूजर्स अब स्टेटस अपडेट के जरिए फोटो, वीडियो, जीआईएफ, टेक्स्ट और वॉयस मैसेज शेयर कर सकते हैं, जिससे उन्हें कैंपेनियन डिवाइस से अपने कॉन्टैक्ट के साथ बातचीत करने के तरीके में सुधार मिलेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.1.4: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to share status updates from companion devices, and it’s available to some beta testers!https://t.co/P2EPh5LEuR pic.twitter.com/g22Zw0TwJd
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 21, 2023
हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल व्हाट्सऐप का यह फीचर कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
इसके अलावा भी Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से कुछ बीटा के लिए आ गए हैं और कुछ अभी भी डेवलपमेंट फेज में हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language