comscore

WhatsApp में जुड़ा नया शॉर्टकट, अब आसानी से देख पाएंगे ये चैट्स

WhatsApp ने AI पावर्ड चैट्स को आसानी से ढूंढने के लिए एक नया शॉर्टकट ऐड किया है। इस पर क्लिक कर यूजर सभी AI चैट्स को देख पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 23, 2023, 08:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में एक नया ब्लू कलर का बटन जुड़ गया है।
  • iOS के बीटा यूजर्स के लिए नए फीचर को रोल आउट किया गया है।
  • एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए यह पहले से ही उपलब्ध है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। कंपनी इसे और भी उपयोगी बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। Meta के स्वामित्व वाले इस ऐप में पिछले कुछ समय में कई नई सुविधाएं जुड़ रही हैं। अब कंपनी एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। व्हाट्सऐप ने iOS डिवाइस के लिए एक नया फीचर AI-powered chats – shortcut पेश किया गया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यूजर्स अब इस फीचर की मदद से आसानी से AI पावर्ड चैट ओपन कर पाएंगे। इसके लिए एक नया बटन ऐप में जोड़ा जा रहा है। फिलहाल, यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट की जा रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत

WhatsApp New Feature

WhatsApp अपडेट पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में iOS के रोल आउट हो रहे नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो TestFlight ऐप पर उपलब्ध WhatsApp beta for iOS 23.24.10.71 update डाउलोड करने वाले कुछ लकी बीटा यूजर्स को AI पावर्ड चैट्स के लिए शॉर्टकट मिल रहा है। news और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे WhatsApp beta for Android 2.23.24.26 update के साथ पहले ही एंड्रॉयड के लिए जारी किया जा चुका है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें शॉर्टकट बटन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। news और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स

कहां मिलेगा नया शॉर्टकट?

स्क्रीनशॉट के अनुसार, iOS यूजर्स को व्हाट्सऐप ओपन करते ही चैट्स लिस्ट होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर AI पावर्ड चैट्स ओपन करने के लिए ब्लू कलर का बटन मिलेगा। यह बटन न्यू चैट और कैमरा आइकन के बाद है।

वहीं, एंड्रॉयड बीटा में यह शॉर्टकट स्क्रीन पर नीचे की तरफ मिल रहा है। इसकी मदद से कोई भी यूजर AI पावर्ड चैट को आसानी से कम समय में ओपन कर पाएंगे। इस शॉर्टकट पर क्लिक करते ही आपके सामने AI पावर्ड चैट की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी।

ध्यान रखें कि अभी यह फीचर केवल iOS के बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रोल आउट किया जा रहा है। हालांकि, भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे जल्द सभी के लिए सभी यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।