18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp का नया फीचर, अब कॉल टैब में जोड़ पाएंगे अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट

WhatsApp ने एक नया Favorites Feature रोल आउट किया है। इसे फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। आगे आने वाले समय में यह फीचर सभी के लिए आ जाएगा। इससे अब पसंदीदा लोगों को आसानी से कॉल कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 27, 2024, 11:47 AM IST

WhatsApp is working on enhancing chat privacy on linked devices.

Story Highlights

  • WhatsApp एक नया Favorites Feature लेकर आया है।
  • इसे अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है।
  • यूजर्स को कॉल्स टैब में एक नया ऑप्शन देखने को मिल रहा है।

WhatsApp कॉलिंग के लिए एक नया Favorites Feature लेकर आया है। इसकी मदद से वे आसानी से अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को कॉल कर पाएंगे। पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप इस फीचर पर काम कर रहा है। अब आखिरकार इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल यह फीचर सभी व्हाट्सऐप यूजर के लिए नहीं आया है। इस नए फीचर की डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

WhatsApp Favorites Feature

Whatsapp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर के रोल आउट की जानकारी मिली है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.7.18 update से पता चला है कि कंपनी फेवरेट फीचर रोल आउट कर रही है। इससे पहले WhatsApp beta for Android 2.24.5.5 update से खुलासा हुआ था कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है।

इस फीचर की मदद से वे अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को Add to Favorites के तहत ऐड कर पाएंगे। रिपोर्ट में एक फोटो भी दी गई है। इसमें यह फीचर साफ दिखाई दे रहा है।

अब मिलेगा एक नया ऑप्शन

स्क्रीनशॉट में Add to Favorites का ऑप्शन देखने को मिल रहा है। Calls के तहत Create Call link के नीचे Favorites सेक्शन के अंदर Add to Favorites का ऑप्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करके आप अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को ऐड कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आपको कॉल लगानी हो तो लंबी कॉल लॉग या चैट लिस्ट में उनका नंबर खोजने की जरूरत नहीं होगी। आप सीधा उन्हें कॉल कर सकेंगे।

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद व्हाट्सऐप बीटा के साथ कुछ लकी टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले अपडेट के साथ इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

TRENDING NOW

इसके अलावा, व्हाट्सऐप और भी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कुछ को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है और कई अभी टेस्टिंग फेज में है। कंपनी चैनल्स और कम्युनिटीज के लिए भी नए-नए फीचर्स पर लगातार काम कर रही है। हालांकि, इनके रोल आउट होने में अभी थोड़ा समय है। इन फीचर्स के साथ ऐप और भी उपयोगी हो जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language