22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आ रहा नया साइडबार, चैट करना और स्टेटस देखना होगा और भी आसान

WhatsApp में जल्द नया साइडबार आने वाला है, जिससे यूजर्स के लिए चैट करने से लेकर स्टेटस तक देखना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में इसे नए अपडेट के साथ जारी किए जाने की संभावना है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 15, 2024, 08:44 AM IST

whatsapp (1)

Story Highlights

  • WhatsApp में नया साइडबार जुड़ने वाला है
  • वेब यूजर्स आसानी से चैट करने से लेकर स्टेटस तक देख पाएंगे
  • इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म में जल्द बड़ा बदलाव करने वाला है। इस अपडेशन के बाद वेब यूजर्स को नया साइडबार मिलेगा। इसके जरिए वे प्लेटफॉर्म पर आसानी से नेविगेट कर पाएंगे और स्टेटस, चैट्स जैसे जरूरी सेक्शन को आसानी से ओपन कर सकेंगे। बता दें कि वर्तमान में व्हाट्सएप वेब में टॉप पर यह टैब मिलता है, जहां से कम्युनिटी, चैनल, स्टेटस और चैट को ओपन किया जा सकता है।

आसानी से यूज कर पाएंगे सभी फीचर्स

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) के नए साइडबार की टेस्टिंग शुरू हो गई है।

इसे खासतौर पर व्हाट्सएप चैट, स्टेटस, चैनल, कम्युनिटी और मैसेज सहित व्हाट्सएप वेब के विभिन्न अनुभागों में आसानी से नेविगेट करने के लिए तैयार किया गया है। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म के फीचर्स इस्तेमाल करने में बहुत आसानी होगी।

नए साइडबार के आने से यूजर्स का ब्राउजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। यह इंटरफेस महत्वपूर्ण फीचर्स तक क्विक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे यूजर्स आसानी से एक से दूसरे सेक्शन के बीच स्विच कर पाएंगे। इससे व्हाट्सएप का उपयोग करना बहुत आसान हो जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि व्हाट्सएप का इंटरफेस में बदलाव करने का फैसला व्हाट्सएप वेब को अधिक आधुनिक और सहज बना देगा।

बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है नया साइडबार

रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप वेब का नया साइडबार इस समय बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

TRENDING NOW

कॉन्टैक्ट में जोड़ पाएंगे नोट्स

व्हाट्सएप नए साइडबार के अलावा इस वक्त अपग्रेडेड नोट्स फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉन्टैक्ट्स में Notes अटैच कर पाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा नए अपडेट के साथ जल्द रिलीज किया जाएगा, जिससे एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language