
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म में जल्द बड़ा बदलाव करने वाला है। इस अपडेशन के बाद वेब यूजर्स को नया साइडबार मिलेगा। इसके जरिए वे प्लेटफॉर्म पर आसानी से नेविगेट कर पाएंगे और स्टेटस, चैट्स जैसे जरूरी सेक्शन को आसानी से ओपन कर सकेंगे। बता दें कि वर्तमान में व्हाट्सएप वेब में टॉप पर यह टैब मिलता है, जहां से कम्युनिटी, चैनल, स्टेटस और चैट को ओपन किया जा सकता है।
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) के नए साइडबार की टेस्टिंग शुरू हो गई है।
इसे खासतौर पर व्हाट्सएप चैट, स्टेटस, चैनल, कम्युनिटी और मैसेज सहित व्हाट्सएप वेब के विभिन्न अनुभागों में आसानी से नेविगेट करने के लिए तैयार किया गया है। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म के फीचर्स इस्तेमाल करने में बहुत आसानी होगी।
WhatsApp is rolling out a redesigned sidebar interface for the web client!
In the past few weeks, WhatsApp released a new sidebar for the web client to offer users improved intuitive design, navigation, and access to the most important sections.https://t.co/RFmuA3rMn9 pic.twitter.com/KV7mNP73Nr
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 14, 2024
नए साइडबार के आने से यूजर्स का ब्राउजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। यह इंटरफेस महत्वपूर्ण फीचर्स तक क्विक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे यूजर्स आसानी से एक से दूसरे सेक्शन के बीच स्विच कर पाएंगे। इससे व्हाट्सएप का उपयोग करना बहुत आसान हो जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि व्हाट्सएप का इंटरफेस में बदलाव करने का फैसला व्हाट्सएप वेब को अधिक आधुनिक और सहज बना देगा।
रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप वेब का नया साइडबार इस समय बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप नए साइडबार के अलावा इस वक्त अपग्रेडेड नोट्स फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉन्टैक्ट्स में Notes अटैच कर पाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा नए अपडेट के साथ जल्द रिलीज किया जाएगा, जिससे एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language