Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 19, 2024, 09:27 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर पर काम करता रहता है। इसके अलावा, मौजूदा फीचर को एन्हैंस करने के लिए नए-नए अपडेट्स रिलीज करता है। इसी कड़ी में अब एक नए अपडेट की जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप Pinned मैसेज के लिए एक अपग्रेड लेकर आने वाला है। इन नए अपग्रेड के बाद यूजर्स पिन की गई मीडिया फाइल का प्रीव्यू भी चैट के टॉप पर देख सकेंगे। मौजूदा समय में यदि आप कोई फोटो या फिर वीडियो चैट में पिन करते हैं, तो उसका प्रीव्यू दिखाई नहीं देता। और पढें: बच्चों के WhatsApp पर अब पैरेंट्स रख सकेंगे नजर! नहीं लगा सकेंगे Chat Lock, आ रहा नया फीचर
Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.24.11.12 वर्जन में यह नया अपग्रेड देखने को मिला है। इस वर्जन के कुछ बीटा यूजर्स को अब व्हाट्सऐप पिन मीडिया फाइल का प्रीव्यू दिखने लगा है। रिपोर्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। और पढें: WhatsApp में IP Protect फीचर कैसे ऑन करें, मिलेगा ये बड़ा फायदा
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जैसे ही आप चैट में कोई फोटो या फिर वीडियो को पिन करेंगे, तो उस फोटो या फिर वीडियो का थंब प्रीव्यू के तौर पर उस चैट के टॉप पर दिखने लगेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से देख सकेंगे कि उन्होंने कौन-सी फोटो व वीडियो पिन की हुई है। अक्सर लोग कुछ जरूरी फोटो चैट में पिन कर देते हैं, लेकिन कुछ हफ्तों या फिर महीनों बाद भूल जाते हैं कि उन्होंने चैट में क्या पिन किया हुआ है। पिन फोटो को देखने के लिए उन्हें उस पर टैप करना पड़ता है। हालांकि, नए अपग्रेड के बाद ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अब यूजर्स पिन मैसेज के प्रीव्यू से ही पता लगा सकेंगे कि उन्होंने महीनों पहले चैट में कौन-सी फोटो व वीडियो पिन की थी। और पढें: फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है? वजह बैटरी नहीं, ये सेटिंग्स हो सकती हैं जिम्मेदार
जैसे कि हमने बताया WhatsApp अक्सर नए-नए फीचर्स व अपग्रेड्स पर काम करता रहता है। जल्द ही व्हाट्सऐप पर कई और नए फीचर्स दस्तक देने वाले हैं। हाल ही में जानकारी मिली थी कि जल्द ही यूजर्स अपने लिंक्ड डिवाइस के जरिए चैट को लॉक कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि आप अब व्हाट्सऐप पर लिंक किए गए डिवाइस पर भी चैट को लॉक कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स।