
WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए कॉल के दौरान अब यूजर्स का IP अड्रेस भी ट्रैक नहीं हो पाएगा। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को इस फीचर को इनेबल करना होगा। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में पहले से ही मैसेज और कॉल्स के लिए पीयर-टू-पीयर एनक्रिप्शन फीचर मिलता है। इसमें दो यूजर्स के बीच होने वाली बातचीत को अन्य कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता है। यहां तक की व्हाट्सऐप भी एनक्रिप्टेड कन्वर्सेशन को एक्सेस नहीं कर सकता है। इससे पहले भी WhatsApp के लिए वन-टू-वन कॉल के लिए पीयर-टू-पीयर फीचर को रोल आउट किया गया था।
WhatsApp ने इस नए प्राइवेसी फीचर को यूजर्स का IP अड्रेस छिपाने के लिए रोल आउट किया है। इसमें यूजर्स कॉल के दौरान अपने आईपी अड्रेस को हाइड कर सकेंगे। इसकी वजह से यूजर्स के लोकेशन को ट्रेस नहीं किया जा सकेगा। व्हाट्सऐप के जरिए होने वाले कॉल्स आम तौर पर इंटरनेट कॉल होते हैं। इन कॉल्स को यूजर के IP अड्रेस के जरिए ट्रेस किया जा सकता है। इस फीचर के आने से आईपी अड्रेस ट्रेस नहीं किया जा सकेगा।
इस नए प्राइवेसी फीचर के आने के बाद भी यूजर्स को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर मिलता रहेगा। आइए, जानते हैं इस फीचर को कैसे एक्टिवेट किया जा सकता है।
– सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें।
– इसके बाद ऐप ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं।
– यहां आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा।
– इस पर टैप करके एडवांस में जाएं।
– अगले स्टेप में प्रोटेक्ट IP अड्रेस इन कॉल्स वाले टूगल को इनेबल कर देना है।
ऐसा करने से आपके WhatsApp कॉल्स प्रोटेक्टेड रहेंगे यानी आपका IP अड्रेस ट्रेस नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, एक बात ध्यान रहें WhatsApp ग्रुप कॉल में इसे इनेबल करने की जरूरत नहीं होगी। यह ऑटोमैटिकली कंपनी के सर्वर के जरिए डिफॉल्ट रिले होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language