
WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है, ताकि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के यूजर-इंटरफेस को यूजर्स के लिए और भी ज्यादा आसान बनाया जा सके। इस कड़ी में अब व्हाट्सऐप एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिसकी पहली झलक लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि व्हाट्सऐप जल्द ही ग्रुप चैट के अंदर नए सदस्य को जोड़ने की सुविधा प्रोवाइड करने वाला है। वहीं, लेटेस्ट अपडेट के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स इस नए फीचर को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए ‘Add Participants’ फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक TestFlight app पर उपलब्ध लेटेस्ट WhatsApp beta for iOS 23.15.1.77 अपडेट के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स को यह नया ‘Add Participants’ फीचर प्राप्त हुआ है।
इस नए फीचर की मदद से iOS व्हाट्सऐप यूजर्स सीधे ग्रुप चैट के अंदर नए सदस्य को ग्रुप में एड कर सकेंगे। इसके लिए अब ‘Group info’ में जाकर सदस्य को एड करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। यकिनन इस नई सुविधा के साथ ग्रुप में सदस्यों को एड करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट में ‘Add Participants’ फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है ग्रुप चैट के टॉप पर यूजर्स को एक नया ‘Add Participants’ नाम का बैनर मिलेगा। इस बैनर पर क्लिक करके यूजर ग्रुप में नए सदस्यों को जोड़ सकते हैं। यह एक तरह का शॉर्टकट है, जिसके आने के बाद यूजर्स को ‘Group info’ में जाकर सदस्यों को एड करने की झंझट कम हो जाएगी। वह सीधे ग्रुप चैट के इस नए बैनर पर क्लिक करके अन्य सदस्यों को ग्रुप में एड कर सकेंगे।
Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए यह नया Video Messages फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स सीधे चैट में 60 सेकेंड्स छोटे और प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करके अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सऐप पर शेयर कर पाएंगे।
इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको वॉइस मैसेज आइकन पर क्लिक करके वीडियो मैसेज पर स्विच करना होगा। इसके बाद लॉन्ग-प्रेस करके अपना वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करें और फिर सेंड कर दें। बता दें, यह नया फीचर इ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, ऐसे में इस फीचर के साथ आपकी प्राइवेसी का भी पूरी ध्यान रखा गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language