
WhatsApp के iOS यूजर्स को जल्द ही Multi-account फीचर मिलने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को रिलीज कर दिया है। इस फीचर के जरिए आईओएस यूजर्स एक फोन में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट को चला सकेंगे। यह फीचर बिल्कुल Instagram के मल्टी-अकाउंट फीचर की तरह काम करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आईओएस यूजर्स को मिलने वाला यह मट-अवेटेड फीचर Android यूजर्स के लिए कई साल पहले ही रोलआउट किया जा चुका है। हालांकि, अब उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही आईओएस यूजर्स का इंतजार भी जल्द खत्म हो सकता है।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp beta for iOS 25.19.10.74 अपडेट के जरिए Multi-account फीचर iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। जैसे कि हमने बताया Android यूजर्स के पास यह Multi-account फीचर पहले से ही मौजद है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस फीचर को साल 2023 में ही लॉन्च कर दिया था। हालांकि, iOS यूजर्स तब से इस फीचर की राह तक रहे हैं।
📝 WhatsApp beta for iOS 25.19.10.74: what’s new?
Happy Janmashtami 2025: बिल्कुल अलग अंदाज में देनी है जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ऐसे भेजें व्हाट्सएप स्टिकरयहां भी पढ़ेंWhatsApp is working on a feature that allows users to switch between multiple accounts, and it will be available in a future update!https://t.co/SO2PYfQXmW pic.twitter.com/cksgAQQq8N
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 29, 2025
रिपोर्ट में iPhone यूजर्स के लिए आने वाले Multi-account फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को व्हाट्सऐप सेटिंग में जाकर अकाउंट सेक्शन में Account List का नया ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपको उन अकाउंट्स की लिस्ट दिखेगी, जिसे आपने अपने व्हाट्सऐप में एड किया गया है। आपको जिस भी नंबर का व्हाट्सऐप अकाउंट एक्सेस करना है, आपको बस उस पर टैप कर देना है। इसके बाद आपके सामने वो नया अकाउंट ओपन हो जाएगा। यह फीचर पूरी तरह से Instagram के Multi Account फीचर की तरह काम करता है।
यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया जाने वाला है, जो दो नंबर इस्तेमाल करते हैं। वे यूजर्स उन दोनों नंबर पर अलग-अलग अकाउंट क्रिएट करके अपने फोन में एक्सेस कर सकते हैं। अभी तक यूजर्स को दो अकाउंट बनाने के लिए बिजनेस अकाउंट पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब वह इसके जरिए बिना बिजनेस अकाउंट क्रिएट किए फोन में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language