20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Channels के लिए आया नया 'Message Reaction' फीचर, एडमिन को मिलेगी स्पेशल पावर!

भले ही चैनल फीचर आप तक अभी न पहुंचा हो, लेकिन इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने इस फीचर में नए अपडेट करने शुरू कर दिए हैं। नए अपडेट के जरिए मिला मैसेज रिएक्शन फीचर।

Published By: Manisha

Published: Jul 20, 2023, 09:06 PM IST

WhatsApp Channels
Image: WhatsApp

Story Highlights

  • WhatsApp Channels पिछले महीने हुआ था अनाउंस
  • अब लेटेस्ट बीटा अपडेट के जरिए मिला नया मैसेज रिएक्शन फीचर
  • मैसेज रिएक्शन फीचर में चैनल एडमिन को मिलेगी स्पेशल पावर

WhatsApp ने पिछले दिनों ही Channels फीचर अनाउंस किया था, जिसकी टेस्टिंग लंबे समय से चल रही थी। यह इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह है। हालांकि, अभी सभी यूजर्स तक यह फीचर नहीं पहुंचा है। कंपनी स्टेज मैनर में इसे रोलआउट कर रही है, ऐसे में आप तक पहुंचने में इसे थोड़ा समय लग सकता है। भले ही चैनल फीचर आप तक अभी न पहुंचा हो, लेकिन इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर में नए अपडेट करने शुरू कर दिए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप बीटा अपडेट के जरिए कंपनी ने चैनल फीचर के लिए नया ‘मैसेज रिएक्शन’ अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Wabetainfo की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.23.15.18 के लेटेस्ट अपडेट के बाद WhatsApp Channels में एक नया सेक्शन जोड़ा गया है, जिसका नाम “Channel settings” है। इस सेक्शन में चैनल एडमिन को कुछ ऑप्शन मैनेज करने की पावर्स मिलेंगी। इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इस नए सेक्शन की पहली झलक देखने को मिली है।

wabetainfo

स्क्रीनशॉट में Channel Settings पेज देखा जा सकता है, जिसमें चैनल एडमिन यह तय कर सकेगा कि उसके चैनल पर फॉलोवर्स कौन-से रिएक्शन दे सकते हैं। इसके लिए एडमिन को तीन ऑप्शन मिलेंगे। पहला ऑप्शन Any Emoji है, दूसरा ऑप्शन Default Only है और तीसरा ऑप्शन None है। यदि एडमिन Any Emoji ऑप्शन को चुनता है, तो फॉलोवर्स चैनल अपडेट पर किसी भी इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दे सकते हैं। वहीं, Default Only ऑप्शन में रिएक्शन के लिए पांच इमोजी मिलते हैं। वहीं, None के ऑप्शन को चुनने पर चैनल फॉलोवर्स अपडेट पर किसी प्रकार का इमोजी रिएक्शन नहीं दे पाएंगे।

Meta ने जून महीने में व्हाट्सऐप के लिए Channels फीचर अनाउंस किया था। व्हाट्सऐप का नया चैनल्स फीचर्स इंस्टाग्राम के चैनल फीचर जैसा ही है। इसे एक ब्रॉडकास्टिंग टूल के तौर पर लाया गया है। यह व्हाट्सऐप के अंदर ही लोगों और ऑर्गेनाजेशन से जुड़े अपडेट पाने का आसान और प्राइवेट तरीका है।

अभी केवल ये यूजर कर पाएंगे यूज

TRENDING NOW

Mark Zuckerberg ने इंस्टाग्राम चैनल पर भी इस फीचर की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि यह व्हाट्सऐप में लोगों और ऑर्गेनाइजेशन को फॉलो करने का प्राइवेट तरीका है। कंपनी ने इसे शुरुआती रूप से सिंगापुर और कोलंबिया में शुरू किया है। हालांकि, इस साल के अंत में सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language