comscore

Whatsapp पर अब सिंगल चैट को भी कर सकेंगे लॉक, कोई नहीं कर पाएगा ताक-झांक!

Whatsapp अपकमिंग फीचर्स की लिस्ट में अब एक बेहद ही काम के फीचर का नाम एड हो गया है। इस फीचर का नाम है 'Lock Chat' फीचर। जैसे कि नाम से समझ आ जाता है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर सिंगल चैट को भी लॉक कर सकेंगे।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2023, 10:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Whatsapp पर सीक्रेट चैट को लॉक करने का मिलेगा ऑप्शन
  • फ्यूचर अपडेट के जरिए इस फीचर को किया जाएगा रोलआउट
  • अब-तक ऐप लॉक करने की मिलती थी क्षमता
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Whatsapp Lock chat Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Whatsapp अपकमिंग फीचर्स की लिस्ट में अब एक बेहद ही काम के फीचर का नाम भी एड हो गया है। इस फीचर का नाम है ‘Lock Chat’ फीचर। जैसे कि नाम से समझ आ जाता है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर सिंगल चैट को भी लॉक कर सकेंगे। अब-तक व्हाट्सऐप को ही लॉक करने का फीचर उपलब्ध था, लेकिन अब आप ऐप के अंदर किसी भी एक उस चैट को लॉक कर सकते हैं जिसे आप सीक्रेट रखना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी जानकारी। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए ‘Lock Chat’ फीचर की जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Whatsapp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर लॉक चैट फीचर लेकर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अब ऐप में किसी भी सिंगल चैट को लॉक कर सकेंगे। यकिनन यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को एन्हैंस करके सिक्योरिटी के मामले में एक और नई मजबूत लेयर एड करेगा। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में हैं, जिसे फ्यूचर अपडेट के साथ रोलआउट किया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

रिपोर्ट में इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को अपनी सबसे ज्यादा प्राइवेट चैट को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिया जाएगा। जैसे ही आप किसी चैट में इस ऑप्शन का टॉगल ऑन करेंगे, तो वह चैट लॉक हो जाएगी। चैट को ओपन करने के लिए आपको हर बार फिंगरप्रिंट लगाना होगा। इससे कोई भी दूसरा आपकी चैट को ओपन नहीं कर पाएगा।

Whatsapp पर इन फीचर्स का भी है इंतजार-

व्हाट्सऐप पर जल्द कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला फीचर ‘Edit’ फीचर है। पिछले काफी समय से रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही एडिट फीचर रोलआउट किया जाएगी, जिसके बाद यूजर टाइपो के साथ भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।

इसके अलावा, हाल ही में जानकारी मिली है कि WhatsApp जल्द ही ‘Disappearing Messages’ मोड में नए ड्यूरेशन ऑप्शन पेश करने वाला है। अब-तक आप इस मोड को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन तक ऑन रख सकते थे। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही इसमें नए टाइम ड्यूरेशन ऑप्शन 1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटे को भी शामिल किया जाएगा।