comscore

WhatsApp पर अब खोई हुई फोटो या डॉक्यूमेंट ढूंढने के लिए नहीं करनी पडे़गी चैट स्क्रॉल, आया Media Hub फीचर

क्या आप भी WhatsApp पर फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट ढूंढने के लिए लंबी चैट स्क्रॉल करते-करते थक चुके हैं? अब आपकी यह परेशानी खत्म होने वाली है। WhatsApp लेकर आया है नया ‘Media Hub’ फीचर, जिससे एक ही जगह पर सभी फोटो, वीडियो और फाइलें आसानी से मिल जाएंगी।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 11, 2025, 02:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta का WhatsApp अब यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लेकर आया है, ‘Media Hub’ यह फीचर फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए WhatsApp Web और Mac App पर रोलआउट किया जा रहा है। Media Hub की मदद से यूजर्स को अब अलग-अलग चैट में जाकर फाइलें, फोटो या वीडियो खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर के जरिए एक ही जगह पर सभी मीडिया कंटेंट जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, GIFs और लिंक देखे जा सकेंगे। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए मददगार होगी जो WhatsApp का इस्तेमाल काम या पढ़ाई से जुड़ी फाइलें शेयर करने के लिए करते हैं। news और पढें: WhatsApp से जल्द दूसरे चैटिंग ऐप पर भी सीधे भेज पाएंगे मैसेज, आ रहा क्रॉस-मैसेजिंग फीचर

Media Hub में कौन-कौन से नए फीचर्स मिलेंगे?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नया Media Hub फीचर WhatsApp के साइडबार में एक अलग बटन के रूप में दिखाई देगा। यहां से यूजर सीधे अपने सभी शेयर किए गए मीडिया तक पहुंच पाएंगे। इस हब में कई ज़रूरी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जैसे सर्च बार, जिससे यूजर किसी फाइल को नाम, तारीख या कैप्शन से ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-सलेक्ट सपोर्ट भी है, जिससे एक साथ कई फाइलें डिलीट, फॉरवर्ड या एक्सपोर्ट की जा सकती हैं। सॉर्ट बाय डेट और सॉर्ट बाय साइज फीचर की मदद से फाइलें तारीख या साइज के हिसाब से आसानी से व्यवस्थित हो जाएंगी, जिससे बड़ी फाइलों को हटाकर स्टोरेज खाली करना भी आसान होगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा है ‘Strict Account Settings’ फीचर, अब आपकी चैट और कॉल रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित

यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए क्यों खास है?

WhatsApp का यह Media Hub फीचर फिलहाल केवल हाल ही में शेयर किए गए मीडिया को दिखाएगा, जिससे यूजर्स को रोजमर्रा की फाइलों तक तुरंत पहुंच मिल सकेगी। यह फीचर खासकर भारत जैसे देशों में बहुत फायदेमंद रहेगा, जहां लोग WhatsApp पर रोजाना ऑफिस के डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड की कॉपी, पेमेंट रिसीट्स, टिकट या कॉलेज नोट्स जैसी जरूरी चीजें शेयर करते हैं। इससे यूजर्स को हर बार पुरानी चैट्स में जाकर फाइल ढूंढने की झंझट नहीं झेलनी पड़ेगी। यह नया फीचर मई 2025 में पहली बार डेवलपमेंट स्टेज में देखा गया था और अब धीरे-धीरे इसकी टेस्टिंग यूजर्स के बीच शुरू हो गया है।

कब मिलेगा सभी यूजर्स को यह फीचर?

कुल मिलाकर WhatsApp का यह कदम यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है। जैसे-जैसे ऐप का इस्तेमाल प्रोफेशनल और एजुकेशनल कामों में बढ़ रहा है, मीडिया फाइलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में Media Hub फीचर एक स्मार्ट सॉल्यूशन है, जो यूजर्स को फाइल ढूंढने, स्टोरेज मैनेज करने और अपने डिजिटल काम को व्यवस्थित रखने में मदद करेगा। आने वाले हफ्तों में यह फीचर और ज़्यादा यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही WhatsApp हाल ही में Apple Watch App और Strict Account Settings Mode जैसे फीचर्स भी टेस्ट कर रहा है, जो सुरक्षा और यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे।