
WhatsApp स्टेटस बार को कंपनी रिडिजाइन कर रही है। यह बदलाव स्टेटस बार में Newsletters सेक्शन जोड़ने के लिए किया जा रहा है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स को इस लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक नए तरीके से स्टेटस अपडेट मिलेगा। कुछ समय पहले खबर आई थी कि Meta के स्वामित्व वाला यह ऐप यूजर्स के लिए Newsletters की सुविधा लेकर आ रहा है। अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस नए फीचर के लिए स्टेटस बार को रिडिजाइन किया जा रहा है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट जारी करके प्राइवेट न्यूजटेलर टूल के बारे में जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, एक नया फीचर डेवलमेंट फेज में है। newsletters की मदद से यूजर्स यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि वे किसे सुनना चाहते हैं और अपनी पसंद के ब्रॉडकास्ट को फॉलो कर पाएंगे।
अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ऑप्शन ऐप के स्टेटस सेक्शन में मिलेगा। यह अभी भी डेवलपमेंट के अधीन है। हालांकि, Play Store पर उपलब्ध Android 2.23.5.8 update के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा से इस नए फीचर का प्रिव्यु देखने को मिला है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसके मुताबिक, WhatsApp स्टेटस बार में दो अलग सेक्शन Status और Newsletter देने पर काम कर रहा है। इस नए डिजाइन के साथ यूजर्स को एक नया न्यूजलेटर फीचर मिलेगा। सीधा स्टेटस बार में जाकर यूजर इसे यूज कर पाएंगे।
इस सुविधा को ऐप के भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा। यूजर्स नाम एंटर करके न्यूजलेटर्स ढूंढ पाएंगे। इसके अलावा, स्टेटस अपडेट भविष्य में इंस्टाग्राम स्टोरीज के समान क्षैतिज लेआउट में दिखाए जाएंगे।
जैसा कि हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था। न्यूजलेटर बनाने वाले और उसकी सदस्यता लेने वाले यूजर्स की पहचान को नहीं बताने के लिए उनके फोन नंबर नहीं दिखाई देंगे।
न्यूजलेटर्स के साथ व्हाट्सऐप स्टेटस बार को फिर से डिजाइन किया जा रहा है। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में जारी किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language