comscore

WhatsApp ला रहा है नया कमाल का फीचर, अब सीधे कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे चैनल इनवाइट

WhatsApp अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया और शानदार फीचर टेस्ट कर रहा है। इस फीचर की मदद से चैनल एडमिन्स अब सीधे अपने फोन कॉन्टैक्ट्स को चैनल इनवाइट भेज सकेंगे। इससे चैनल को प्रमोट करना आसान होगा और ज्यादा लोगों तक पहुंच जल्दी बनेगी। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 26, 2025, 03:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया और यूजफुल फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे चैनल एडमिन्स अपने चैनल की पहुंच और एंगेजमेंट बढ़ा सकेंगे। इस फीचर के तहत चैनल एडमिन्स अब सीधे अपने फोन कॉन्टैक्ट्स के साथ चैनल का इनवाइट लिंक शेयर कर पाएंगे। अभी तक चैनल को प्रमोट करने के लिए लिंक को मैन्युअली शेयर करना पड़ता था लेकिन इस नए फीचर से यह काम पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा फिलहाल यह सुविधा WhatsApp के iOS बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है और आने वाले दिनों में ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है।

इनवाइट फीचर कैसे काम करेगा और कितने लोगों को भेजा जा सकेगा?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर WhatsApp iOS के बीटा वर्जन 25.37.10.74 में देखा गया है, जो TestFlight बीटा प्रोग्राम के जरिए जारी किया गया है। इस अपडेट के बाद चैनल एडमिन्स चैनल की जानकारी (Channel Info) पेज से ही लोगों को इनवाइट भेज सकेंगे। एडमिन एक बार में अधिकतम 64 कॉन्टैक्ट्स को चैनल का इनवाइट भेज पाएंगे। WhatsApp खुद एक ऑटोमैटिक इनवाइट मैसेज तैयार करेगा, जिसमें एक खास बटन होगा। इस बटन पर टैप करके यूजर चैनल का प्रीव्यू देख सकेंगे और तुरंत उसे फॉलो कर पाएंगे।

WhatsApp इस नए चैनल इनवाइट सिस्टम में स्पैम से कैसे बचाव करेगा?

इस फीचर को स्पैम से बचाने के लिए WhatsApp ने एक स्मार्ट तरीका अपनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी टेंपरेरी ब्रॉडकास्ट लिस्ट का इस्तेमाल कर रही है, ताकि इनवाइट मैसेज को स्पैम की तरह न देखा जाए। इसका मतलब यह है कि सिर्फ वही लोग इनवाइट मैसेज प्राप्त करेंगे, जिन्होंने पहले से एडमिन का नंबर सेव किया हुआ है। इससे अनचाहे मैसेज और गलत इस्तेमाल की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि चैनल इनवाइट फीचर सबसे पहले Android के बीटा वर्जन 2.26.1.8 में देखा गया था और अब इसे iOS यूजर्स के लिए भी टेस्ट किया जा रहा है।

WhatsApp में आने वाले नए फीचर्स

WhatsApp हाल के समय में लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में WhatsApp Status में Ads का दायरा बढ़ाया है। इसके अलावा ऐप में रिएक्शन ट्रे के लिए नए इमोजी जोड़ने की भी तैयारी चल रही है, जिससे यूजर्स को जल्दी और आसानी से रिएक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही WhatsApp अपने Linked Devices मेन्यू में एक नया Peripherals List फीचर लाने पर भी काम कर रहा है। कुल मिलाकर WhatsApp का यह नया चैनल इनवाइट फीचर कंटेंट क्रिएटर्स, न्यूज चैनल्स और ब्रांड्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इससे वे अपने चैनल को तेजी से ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाएंगे।