comscore

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp में जल्द आने वाला है मल्टीपल मैसेज सेलेक्शन फीचर

IPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, WhatsApp अपने iOS ऐप में अब मल्टीपल मैसेज सेलेक्शन फीचर ला रहा है। इसका मतलब है कि अब आप एक साथ कई मैसेज चुनकर आसानी से कॉपी, फॉरवर्ड या शेयर कर सकेंगे। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 22, 2025, 12:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अब अपने iOS ऐप में एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है। इसके जरिए यूजर्स एक साथ कई मैसेज चुनकर कॉपी कर पाएंगे। पहले iOS पर कई मैसेज सेलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन अब WhatsApp ने बीटा वर्जन में एक नया ऑप्शन दिया है, जिससे यह काम आसान हो जाएगा। Android में तो यूजर सिर्फ मैसेज को लंबे समय तक दबाकर कई मैसेज चुन सकते हैं, लेकिन iOS पर ऐसा आसान नहीं था। नए फीचर से iOS यूजर्स भी आसानी से कई मैसेज चुन सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

कैसे काम करता है नया फीचर

WABetaInfo ने बताया कि WhatsApp बीटा वर्जन 25.22.10.77 में नया “Select Multiple” ऑप्शन आया है। अब जब आप किसी मैसेज को चुनेंगे, तो यह ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद आप और मैसेज भी चुन सकते हैं और नीचे दिए फॉरवर्ड, डिलीट या शेयर बटन से इन्हें भेज सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं या कॉपी कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत यूजफुल है, जिन्हें पहले एक-एक करके मैसेज कॉपी करना पड़ता था। news और पढें: WhatsApp पर आ रहा Multi-account फीचर! iOS यूजर्स को लंबे समय से है इंतजार

पहले कैसे कॉपी करते थे मैसेज

पहले iOS पर एक से ज्यादा मैसेज चुनने के लिए यूजर्स को मैसेज पर लंबा दबाना पड़ता था, फिर फॉरवर्ड बटन दबाकर कई मैसेज चुनने पड़ते थे। उसके बाद ही शेयर बटन से मैसेज कॉपी किए जा सकते थे। यह तरीका कई लोगों को मुश्किल और confusing लगता था। नए “Select Multiple” ऑप्शन से यह काम अब बहुत आसान और तेज हो जाएगा। यूजर बस मैसेज चुनें और सीधे कॉपी, फॉरवर्ड या शेयर कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp iOS ग्रुप एडमिन को मिला नया शॉटकट, अब आसानी से मेंबर्स से कर सकेंगे चैट

भविष्य की संभावनाएं

WhatsApp ने पहले ही एक फीचर दिया था, जिससे यूजर किसी एक मैसेज का सिर्फ कुछ हिस्सा कॉपी कर सकते थे, पूरा मैसेज नहीं। यह फीचर जून के अपडेट में आया था, अब आने वाला नया मेनू ऑप्शन मल्टीपल मैसेज सेलेक्शन के लिए है और यह भी जल्द ही सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।