
WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप चैट से जुड़ा नया फीचर लेकर आने वाला है। यह फीचर ग्रुप एडमिन को बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप में आसानी से पर्सनली किसी सदस्य से चैट करने में मदद करेगा। हालांकि, यह फीचर iOS यूजर्स तक ही सीमित है। आइए जानते हैं इन अपकमिंग फीचर्स की फुल डिटेल।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने हाल ही में App Store पर अपना लेटेस्ट 23.1.75 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत आईओएस पर ग्रुप एडमिन को कुछ नई पावर्स मिलेंगी। इन पावर्स के तहत ग्रुप एडमिन आसानी से ग्रुप के सदस्यों के साथ चैट करने में सक्षम रहेंगे।
रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉर्ट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप ग्रुप में जब कोई सदस्य ग्रुप को छोड़ता या फिर जॉइन करते हैं, तो चैट में उसका नंबर हाइलाइट होता है। ऐसे में अगर आप ग्रुप एडमिन हैं और आप उस नंबर पर होल्ड करते हो या फिर टैप करते हो, तो आपको दो-तीन ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें उस सदस्य के साथ व्हाट्सऐप चैट करने, व्हाट्सऐप कॉल करने और उस नंबर को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, उस नंबर को कॉपी करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
यह फीचर खासतौर पर बड़े व्हाट्सग्रुप एडमिन के लिए काम का साबित होगा, जहां किसी एक कॉन्टेक्ट को ढूंढना काफी मुश्किल टास्क हो जाता है। अगर आप भी इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो App Store से WhatsApp iOS का लेटेस्ट डाउनलोड कर लें। इस फीचर को फेज मैनर में रोलआउट किया गया है। ऐसे में सभी तक इस फीचर को पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language