comscore

WhatsApp iOS ग्रुप एडमिन को मिला नया शॉटकट, अब आसानी से मेंबर्स से कर सकेंगे चैट

लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने हाल ही में App Store पर अपना लेटेस्ट 23.1.75 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत आईओएस पर ग्रुप एडमिन को कुछ नई पावर्स मिलेंगी। इन पावर्स के तहत ग्रुप एडमिन आसानी से ग्रुप के सदस्यों के साथ चैट करने में सक्षम रहेंगे।

Published By: Manisha | Published: Jan 22, 2023, 11:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp ने App Store पर लेटेस्ट 23.1.75 अपडेट जारी किया है
  • WhatsApp ग्रुप एडमिन को मिलेंगे नए फीचर्स
  • एक क्लिक पर कर सकेंगे कॉन्टेक्ट से चैट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप चैट से जुड़ा नया फीचर लेकर आने वाला है। यह फीचर ग्रुप एडमिन को बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप में आसानी से पर्सनली किसी सदस्य से चैट करने में मदद करेगा। हालांकि, यह फीचर iOS यूजर्स तक ही सीमित है। आइए जानते हैं इन अपकमिंग फीचर्स की फुल डिटेल। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने हाल ही में App Store पर अपना लेटेस्ट 23.1.75 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत आईओएस पर ग्रुप एडमिन को कुछ नई पावर्स मिलेंगी। इन पावर्स के तहत ग्रुप एडमिन आसानी से ग्रुप के सदस्यों के साथ चैट करने में सक्षम रहेंगे। news और पढें: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp में जल्द आने वाला है मल्टीपल मैसेज सेलेक्शन फीचर

wabetainfo

रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉर्ट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप ग्रुप में जब कोई सदस्य ग्रुप को छोड़ता या फिर जॉइन करते हैं, तो चैट में उसका नंबर हाइलाइट होता है। ऐसे में अगर आप ग्रुप एडमिन हैं और आप उस नंबर पर होल्ड करते हो या फिर टैप करते हो, तो आपको दो-तीन ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें उस सदस्य के साथ व्हाट्सऐप चैट करने, व्हाट्सऐप कॉल करने और उस नंबर को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, उस नंबर को कॉपी करने का ऑप्शन भी मिलेगा। news और पढें: WhatsApp पर आ रहा Multi-account फीचर! iOS यूजर्स को लंबे समय से है इंतजार

यह फीचर खासतौर पर बड़े व्हाट्सग्रुप एडमिन के लिए काम का साबित होगा, जहां किसी एक कॉन्टेक्ट को ढूंढना काफी मुश्किल टास्क हो जाता है। अगर आप भी इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो App Store से WhatsApp iOS का लेटेस्ट डाउनलोड कर लें। इस फीचर को फेज मैनर में रोलआउट किया गया है। ऐसे में सभी तक इस फीचर को पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।