Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 23, 2025, 01:58 PM (IST)
WhatsApp अपने ग्रुप कम्यूनिकेशन को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में Android यूजर्स के लिए व्हाट्सएप ने ‘Group Member Tags’ फीचर का बीटा वर्जन पेश किया है। इस फीचर की मदद से ग्रुप के हर सदस्य अपने नाम के साथ एक कस्टम टैग जोड़ सकेगा, जो उनके रोल, काम या रुचियों को दर्शाएगा। टैग की लिमिट 30 कैरेक्टर्स तक होगी और यह नए या पहले से मौजूद ग्रुप्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल यह फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
इस फीचर की खासियत यह है कि यूजर खुद अपने टैग को कंट्रोल कर सकेंगे। किसी ग्रुप के एडमिन को इसमें कोई अधिकार नहीं होगा। इसका मतलब है कि हर सदस्य अपनी जरूरत और ग्रुप के अनुसार टैग जोड़, बदल या हटा सकता है। उदाहरण के तौर पर, कोई सदस्य अपने टैग में ‘Coach’, ‘Project Manager’, ‘Designer’ या ‘Moderator’ जैसी जानकारी जोड़ सकता है। इससे बड़े ग्रुप्स या प्रोफेशनल टीम्स में हर सदस्य की भूमिका स्पष्ट हो जाएगी और ग्रुप में बातचीत अधिक व्यवस्थित तरीके से हो सकेगी। और पढें: WhatsApp पर अब खोई हुई फोटो या डॉक्यूमेंट ढूंढने के लिए नहीं करनी पडे़गी चैट स्क्रॉल, आया Media Hub फीचर
हालांकि कुछ नियम भी लागू किए गए हैं। टैग में विशेष चिन्ह, क्लिक करने योग्य लिंक या चेकमार्क का यूज नहीं किया जा सकेगा। केवल 30 कैरेक्टर तक ही टैग जोड़ा जा सकेगा। इस तरह व्हाट्सएप यह सुनिश्चित करना चाहता है कि ग्रुप में अनुचित या गैरजरूरी कमेंट्स न हों और सभी सदस्य आसानी से एक-दूसरे की भूमिका पहचान सकें। टैग को बनाने के बाद यह केवल उस ग्रुप तक सीमित रहेगा और बाकी चैट या ग्लोबल व्हाट्सएप सेटिंग्स में दिखाई नहीं देगा। और पढें: WhatsApp से जल्द दूसरे चैटिंग ऐप पर भी सीधे भेज पाएंगे मैसेज, आ रहा क्रॉस-मैसेजिंग फीचर
यूजर्स के लिए यह फीचर काफी आसान है। अगर आप बीटा प्रोग्राम में हैं तो अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें, जिस ग्रुप में टैग जोड़ना है उसे खोलें, ग्रुप इन्फो पेज पर जाएं और अपने नाम पर टैप करें। फिर टैग डालें और ‘Save’ पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपका टैग तुरंत ग्रुप के सभी सदस्यों को दिखाई देगा। भविष्य में यह फीचर सभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है, जिससे ग्रुप कम्यूनिकेशन और अधिक स्मार्ट और आसान हो जाएगा।