comscore

WhatsApp इस्तेमाल करने में आएगा बहुत मजा, अभी ट्राई करें कमाल के नए फीचर्स

WhatsApp में फीचर्स की भरमार है। इनमें से कई ऐसे नए फीचर्स भी हैं, जिन्हें हाल ही में रिलीज किया गया है। यदि आपको इनकी जानकारी नहीं है, तो हम आपको नीचे सारे फीचर्स की डिटेल देंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2024, 03:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म से करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं, जिनकी सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स जोड़े गए हैं। इनकी जानकारी अधिकतर यूजर्स हैं। हालांकि, कई नए फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को पता है। हम आपको इस आर्टिकल में ऐप के लेटेस्ट फीचर के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएंगे। आइए, इन फीचर पर डालते हैं एक नजर… news और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर

WhatsApp New Features

फिल्टर

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल को मजेदार बनाने के लिए फिल्टर फीचर जोड़ा है। इस टूल के जरिए यूजर्स बोरिंग वीडियो कॉल में फिल्टर लगाकर उसे मजेदार बना सकते हैं। कंपनी का मानना है कि फिल्टर यूजर्स के बहुत काम आएगे और इनसे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। news और पढें: WhatsApp जल्द होगा अपग्रेड, फॉरवर्डेड लिंक के साथ भेज पाएंगे मैसेज

डिसअपीयरिंग वॉइस मैसेज

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस फीचर को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है। इस सुविधा के आने से भेजे गए वॉइस मैसेज एक बार सुनने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इसके आने से यूजर्स को खुद मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले इस सुविधा को टेक्स्ट मैसेज के लिए रिलीज किया गया था। news और पढें: WhatsApp में आ रहा खास बटन, दोबारा शेयर कर पाएंगे अपना Status

कस्टम चैट लिस्ट

व्हाट्सएप ने इस महीने की शुरुआत में कस्टम चैट लिस्ट फिल्टर फीचर को रोलआउट किया था। इस सुविधा के माध्यम से यूजर्स अपने क्लोज फ्रैंड और फैमिली के लिए अलग से चैट लिस्ट बना सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को चैट्स सर्च करने के लिए कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जाना होगा। इससे चैट खोजना बहुत आसान हो जाएगा।

व्हाट्सएप स्टेटस लाइक

व्हाट्सएप पर अब स्टेटस लाइक करने की सुविधा मिलती है। अगर आपको किसी का WhatsApp Status पसंद आता है, तो स्टेटस विंडो में नीचे की तरफ हार्ट बटन पर टैप करके लाइक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप व्हाट्सएप पर किसी खास को मेंशन करके भी स्टेटस शेयर कर सकते हैं। इससे मेंशन करने वाले यूजर को सबसे पहले आपका स्टेटस दिखाई देगा।