Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 28, 2024, 02:46 PM (IST)
WhatsApp Events: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने लंबे समय से चर्चा में बने इवेंट्स फीचर को रोलआउट कर दिया है। इसका सपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Groups) में मिलेगा। इस नई सुविधा के माध्यम से यूजर्स दोस्तों से मिलने या फिर प्रोफेशनल मीटिंग के लिए ग्रुप में इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। इसके आने से प्लानिंग प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगा और यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। बता दें कि इवेंट्स फीचर को मई 2024 में WhatsApp Communities के लिए रिलीज किया गया था। और पढें: WhatsApp में आ रहा नया प्राइवेसी फीचर, कोई नहीं कर पाएगा कवर फोटो का गलत इस्तेमाल
WhatsApp Events के जरिए क्रिएट किए जाने वाला मैसेज बिल्कुल कैलेंडर इन्वाइट जैसा है। इसमें डेट, टाइम और लोकेशन जैसी डिटेल दर्ज की जा सकती है। ग्रुप के अन्य मेंबर्स इस पर मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया देकर अपनी सहमति दिखा सकते हैं। उन सभी के रिप्लाई मैसेज में ही दिखेंगे। इस चैट को पिन भी किया जा सकेगा। इससे ग्रुप एडमिन को प्लेटफॉर्म पर मीटिंग के लिए अन्य मेंबर्स को बार-बार याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: WhatsApp प्रोफाइल में लगा पाएंगे अपने पसंद की बैकग्राउंड इमेज, आ रहा खास फीचर
new feature just dropped: Events in groups 🤩
और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा
you can now plan events, confirm details, and track RSVPs right in the group chat
— WhatsApp (@WhatsApp) June 27, 2024
व्हाट्सएप के इवेंट फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। इस टूल को जल्द एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इवेंट फीचर का सपोर्ट व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) में दिया जाएगा।
व्हाट्सएप इस समय कम्युनिटी ग्रुप्स के लिए रिप्लाई फीचर लाने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग फीचर के आने यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में किसी भी मैसेज पर अपना रिप्लाई दे सकेंगे। फिलहाल, इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है। आने वाले दिनों में इस फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है।
टेक कंपनी मेटा ने कुछ दिन पहले Meta AI को भारत में रिलीज किया था। इसका इस्तेमाल व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक में किया जा सकता है। इसमें सभी सवालों के सही जवाब मिलते हैं। इसके आने अब भारत में ChatGPT को कड़ी चुनौती मिलेगी।