18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Groups में आया Events फीचर, यूजर्स के आएगा बहुत काम

WhatsApp Events को रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर का सपोर्ट Group Chats में मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 28, 2024, 02:46 PM IST

whatsappnew1

Story Highlights

  • WhatsApp Events आ गया है
  • यह फीचर ग्रुप चैट्स में मिलेगा
  • इससे पहले इवेंट्स फीचर को WhatsApp communities के लिए रिलीज किया गया था

WhatsApp Events: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने लंबे समय से चर्चा में बने इवेंट्स फीचर को रोलआउट कर दिया है। इसका सपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Groups) में मिलेगा। इस नई सुविधा के माध्यम से यूजर्स दोस्तों से मिलने या फिर प्रोफेशनल मीटिंग के लिए ग्रुप में इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। इसके आने से प्लानिंग प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगा और यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। बता दें कि इवेंट्स फीचर को मई 2024 में WhatsApp Communities के लिए रिलीज किया गया था।

WhatsApp Events in Groups

WhatsApp Events के जरिए क्रिएट किए जाने वाला मैसेज बिल्कुल कैलेंडर इन्वाइट जैसा है। इसमें डेट, टाइम और लोकेशन जैसी डिटेल दर्ज की जा सकती है। ग्रुप के अन्य मेंबर्स इस पर मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया देकर अपनी सहमति दिखा सकते हैं। उन सभी के रिप्लाई मैसेज में ही दिखेंगे। इस चैट को पिन भी किया जा सकेगा। इससे ग्रुप एडमिन को प्लेटफॉर्म पर मीटिंग के लिए अन्य मेंबर्स को बार-बार याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कब मिलेगा फीचर

व्हाट्सएप के इवेंट फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। इस टूल को जल्द एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इवेंट फीचर का सपोर्ट व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) में दिया जाएगा।

इस फीचर पर चल रहा काम

व्हाट्सएप इस समय कम्युनिटी ग्रुप्स के लिए रिप्लाई फीचर लाने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग फीचर के आने यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में किसी भी मैसेज पर अपना रिप्लाई दे सकेंगे। फिलहाल, इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है। आने वाले दिनों में इस फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है।

TRENDING NOW

हाल में रिलीज हुआ Meta AI

टेक कंपनी मेटा ने कुछ दिन पहले Meta AI को भारत में रिलीज किया था। इसका इस्तेमाल व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक में किया जा सकता है। इसमें सभी सवालों के सही जवाब मिलते हैं। इसके आने अब भारत में ChatGPT को कड़ी चुनौती मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language