27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp लाया नया फीचर, अब लॉगिन करने के लिए मिल रहा नया ऑप्शन

WhatsApp ने अपने Email address फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी ऑफिशियल चेंजलॉग में इसकी कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 21, 2023, 08:20 AM IST

WhatsApp is doing away with OTPs on Android.

Story Highlights

  • WhatsApp के iOS यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट हुआ है।
  • अब लोगों को अकाउंट में ईमेल एड्रेस जोड़ने की सुविधा मिल रही है।
  • SMS के अलावा, अब ईमेल पर भी वेरिफिकेशन कोड पा सकते हैं।

WhatsApp के iOS ऐप के लिए एक नया फीचर रोल आउट हो गया है। अब एंड्रॉयड की तरह iOS यूजर्स भी अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में ईमेल आईडी जोड़ पाएंगे और उसके जरिए अकाउंट एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, आपकी ईमेल आइडी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अन्य यूजर्स को देखने को नहीं दिखाई देगी। व्हाट्सऐप का Email address फीचर अब iOS के यूजर्स के लिए आया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp का नया फीचर

Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, App Store पर व्हाट्सऐप ने iOS के लिए 23.24.70 update जारी किया है। वर्तमान में ऑफिशियल चेंजलॉग इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहा है कि इस वर्जन में कौन सी नई सुविधाएं जारी की गई हैं। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप ईमेल एड्रेस जोड़ने की सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी कर रहा है।

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। WhatsApp beta for iOS 23.23.1.77 update के साथ इसे टेस्टिंग के तौर पर कुछ बीटा यूजर्स के लिए पहले ही जारी किया जा चुका है।

ऑफिशियल चेंजलॉग में बताया गया है कि एक बग जिससे कुछ यूजर्स के लिए ऐप धीमा हो गया था, उसे ठीक कर दिया गया था। भले ही ऐप स्टोर पर ऑफिशियल चेंजलॉग में नए फीचर की जानकारी दा गई है, लेकिन WABetainfo की रिपोर्ट में यह कन्फर्म किया गया है कि WhatsApp आपके ईमेल एड्रेस को आपके व्हाट्सऐप अकाउंट से जोड़ने की सुविधा दे रहा है।

यहां मिलेगा नया फीचर

आपके अकाउंट के लिए यह फीचर आया है या नहीं यह जानने के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में जाना होगा। यदि यूजर्स अस्थायी रूप से एसएमएस के डरिए 6 अंक का कोड नहीं पा सकते हां तो यह लॉग इन करने का एक और तरीका है।

TRENDING NOW

यह ध्यान रखें व्हाट्सऐप फोन नंबरों को ईमेल पते से नहीं बदल रहा है। बस अब यूजर्स SMS के अलावा ईमेल एड्रेस से भी लॉगिन कोड पा सकते हैं। अगर आपके अकाउंट के लिए अभी यह फीचर नहीं आया है तो परेशान हों। इसे जल्द सभी के लिए जारी किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language