Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 21, 2023, 08:20 AM (IST)
WhatsApp के iOS ऐप के लिए एक नया फीचर रोल आउट हो गया है। अब एंड्रॉयड की तरह iOS यूजर्स भी अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में ईमेल आईडी जोड़ पाएंगे और उसके जरिए अकाउंट एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, आपकी ईमेल आइडी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अन्य यूजर्स को देखने को नहीं दिखाई देगी। व्हाट्सऐप का Email address फीचर अब iOS के यूजर्स के लिए आया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: बच्चों के WhatsApp पर अब पैरेंट्स रख सकेंगे नजर! नहीं लगा सकेंगे Chat Lock, आ रहा नया फीचर
Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, App Store पर व्हाट्सऐप ने iOS के लिए 23.24.70 update जारी किया है। वर्तमान में ऑफिशियल चेंजलॉग इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहा है कि इस वर्जन में कौन सी नई सुविधाएं जारी की गई हैं। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप ईमेल एड्रेस जोड़ने की सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी कर रहा है। और पढें: WhatsApp में IP Protect फीचर कैसे ऑन करें, मिलेगा ये बड़ा फायदा
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। WhatsApp beta for iOS 23.23.1.77 update के साथ इसे टेस्टिंग के तौर पर कुछ बीटा यूजर्स के लिए पहले ही जारी किया जा चुका है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
ऑफिशियल चेंजलॉग में बताया गया है कि एक बग जिससे कुछ यूजर्स के लिए ऐप धीमा हो गया था, उसे ठीक कर दिया गया था। भले ही ऐप स्टोर पर ऑफिशियल चेंजलॉग में नए फीचर की जानकारी दा गई है, लेकिन WABetainfo की रिपोर्ट में यह कन्फर्म किया गया है कि WhatsApp आपके ईमेल एड्रेस को आपके व्हाट्सऐप अकाउंट से जोड़ने की सुविधा दे रहा है।
आपके अकाउंट के लिए यह फीचर आया है या नहीं यह जानने के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में जाना होगा। यदि यूजर्स अस्थायी रूप से एसएमएस के डरिए 6 अंक का कोड नहीं पा सकते हां तो यह लॉग इन करने का एक और तरीका है।
यह ध्यान रखें व्हाट्सऐप फोन नंबरों को ईमेल पते से नहीं बदल रहा है। बस अब यूजर्स SMS के अलावा ईमेल एड्रेस से भी लॉगिन कोड पा सकते हैं। अगर आपके अकाउंट के लिए अभी यह फीचर नहीं आया है तो परेशान हों। इसे जल्द सभी के लिए जारी किया जाएगा।