Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2024, 10:30 AM (IST)
WhatsApp की नए फीचर्स पर काम कर रहा है। चैनल्स से लेकर कम्युनिटीज तक, कंपनी कई नई सुविधाएं लाने पर काम रही है। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है। यह प्रीव्यू लिंक को डिसेबल करेगा। इस प्राइवेसी फीचर को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा। व्हाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने इस अपकमिंग प्राइवेसी फीचर की जानकारी दी है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.7.12 update से पता चला है कि कंपनी डिसेबल लिंक प्रीव्यू नाम के फीचर पर काम कर रही है। इससे पहले आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि व्हाट्सऐप में जल्द कॉल्स में प्रोटेक्ट IP एड्रेस फीचर मिलने वाला है। यह सुविधा के बाद कोई भी आसानी से आपकी लोकेशन का पता नहीं लगा पाएगा। अब यह नया अपकमिंग फीचर चैट बार में लिंक प्रीव्यू को डिसेबल करेगा। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। स्क्रीनशॉट में ऐप की सेटिंग्स में Advanced सेक्शन के तहत Protect IP Address in Calls का ऑप्शन मिल रहा है। इसे ऑन करने के लिए एक टॉगल भी दिया गया है। इसके नीचे ही Disable Link Preview का ऑप्शन भी है। इसके सामने बने टॉगल पर क्लिक करके इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर
अभी जैसे ही यूजर चैट बार में लिंक एंटर करता है, व्हाट्सऐप अपने आप लिंक का प्रीव्यू जनरेट कर देता है। आम तौर पर इस प्रीव्यू में वेबपेज का शीर्षक, डिस्क्रिप्शन और थंबनेल फोटो जैसी जानकारी दिखती हैं। इस नए ऑप्शन के साथ, यूजर्स यह छिपा पाएंगे कि ऐप अपने आप से लिंक प्रीव्यू न कर पाए। इससे प्राइवेसी बढ़ेगी।
हालांकि, ध्यान रखें कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा। व्हाट्सऐप इसके अलावा भी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से कुछ डेवलपमेंट के अधीन हैं और कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिए गए हैं।