comscore

WhatsApp Channels के लिए जल्द आ रहा नया फीचर, यूजर्स के आएगा बहुत काम

WhatsApp Channels में नया फीचर आने वाला है। इसका नाम रिक्वेस्ट रिव्यू चैनल है। इसकी मदद से चैनल ओनर्स सस्पेंडेड चैनल को दोबारा एक्टिव करने के लिए अनुरोध कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 22, 2023, 08:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels अपग्रेड होने वाला है।
  • इसमें रिक्वेस्ट रिव्यू चैनल जुड़ेगा।
  • इसकी मदद से ओनर्स सस्पेंडेड चैनल को दोबारा एक्टिव करने के लिए अनुरोध कर सकेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए इस साल जून में चैनल (channels) फीचर को रोलआउट किया था। तब से लेकर अब तक मैसेजिंग ऐप इस सुविधा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इन ही में से एक रिक्वेस्ट रिव्यू चैनल (Request review-channel) है। इसकी मदद से चैनल एडमिन अपने सस्पेंडेड चैनल को दोबारा एक्टिव करने के लिए अनुरोध कर पाएंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर की डिटेल… news और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में

Request Review Channel फीचर

व्हाट्सएप के फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने रिक्वेस्ट रिव्यू चैनल फीचर को स्पॉट किया है। साइट के अनुसार, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में 2.23.25.9 एंड्रॉइड अपडेट रिलीज किया है, जिससे पता चला है कि फीचर पर काम चल रहा है। news और पढें: Android यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ला रहा है खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम

साइट ने आगे बताया कि इस अपकमिंग फीचर के जरिए व्हाट्सएप चैनल ओनर्स अपने निलंबित चैनलों की समीक्षा के लिए अनुरोध कर सकेंगे। यह सुविधा चैनल ओनर्स के लिए अधिक ट्रांसपेरेंट और न्यायसंगत प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी। इससे एक्सीडेंटल सस्पेंशन को भी कम किया जा सकेगा, क्योंकि वर्तमान में कई बार ऑटोमेटिक रिव्यू प्रक्रिया के दौरान त्रुटियों या गलतफहमियों की वजह से व्हाट्सएप चैनलों को निलंबन का सामना करना पड़ता है।

कब रिलीज होगा नया फीचर

रिक्वेस्ट रिव्यू चैनल फीचर पर इस वक्त काम चल रहा है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

इस महीने रिलीज हुआ ग्रुप वॉइस चैट

व्हाट्सएप ने इस महीने की शुरुआत में ग्रुप्स के लिए नया फीचर रिलीज किया था। इसका नाम वॉइस चैट फीचर है। यह सुविधा आम वॉइस चैट फीचर से काफी अलग है। इस फीचर के जरिए जब आप कॉल करेंगे, तो फोन रिंग नहीं होगा। ग्रुप में कॉल का पॉप-अप मिलेगा और उसपर टैप करके अन्य यूजर्स कॉल से जुड़ सकेंगे। इस फीचर को धीरे-धीरे दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।