Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 18, 2024, 11:23 AM (IST)
WhatsApp Channels के लिए एक और नए फीचर पर काम चल रहा है। मेटा का लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने Channels फीचर को और भी उपयोगी बनाने के लिए नई-नई सुविधाएं ला रहा है। कंपनी Ownership Channel नाम के एक नए फीचर पर काम कर रही है। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। इसकी मदद से चैनल के ओनरशिप को ट्रांसफर कर सकेंगे। इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली लोकप्रिय वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में Ownership Channel के बारे में बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर पर काम चल रहा है। Google Play Store पर उपलब्ध WhatsApp beta for Android 2.24.2.17 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप चैनल के मालिक को ओनरशिप ट्रांसफर करने की सुविधा देने पर काम कर रहा है। और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित
मार्क जुकरबर्ग ने हाल में अपने ऑफिशियल व्हाट्सऐप चैनल्स के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है, जिसमें वॉयस नोट आदि शामिल हैं। इसके बाद ही कंपनी चैनल के मालिकों को चैनल अच्छे से मैनेज करने के लिए और भी नई सुविधाएं देने में लग गई है। और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। किसी चैनल के ओनरशिप को ट्रांसफर करने का एक नया ऑप्शन चैनल इंफो स्क्रीन में मिलेगा। यह ऑप्शन चैनल के मालिकों को एडमिनिस्ट्रेटिव राइट्स और जिम्मेदारियों को उनकी पसंद के किसी अन्य चैनल ओनर को आसानी से ट्रांसफर करने की सुविधा देगा। इससे चैनल के ओनरशिप को काफी आसानी होगी।
हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल यह सुविधा केवल डेवलपमेंट फेज में है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे कुछ बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रिलीज किया जाएगा। इसके बाद यह फीचर स्टेबल वर्जन पर आएगा।
Mark Zuckerberg ने अपने WhatsApp channel पर व्हाट्सऐप चैनल्स के लिए कुछ नए फीचर अनाउंस किए हैं। इसमें वॉइस नोट भेजना, कई Admins को जोड़ना, स्टेटस शेयरिंग सुविधा और चैनल में पोल करना आदि शामिल है।