
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। पिछले ही WhatsApp Channel की सुविधा प्लेटफॉर्म पर लाइव की गई थी। वहीं, अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप चैनल के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप चैनल पर जल्द ही नया पोल (Poll) फीचर एड किया जाने वाला है। इस फीचर के जरिए चैनल यूजर अपने फॉलोअर्स से फीडबैक के तौर पर वोटिंग करा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, व्हाट्सऐप चैनल Instagram Channel की तरह एक ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म है, जहां केवल वन-वे कम्युनिकेशन होती है। इस चैट में केवल चैनल एडमिन ही अपडेट रिलीज कर सकता है, वहीं चैनल फॉलो करने वाले यूजर्स को अपडेट प्राप्त होगा लेकिन वह उस चैनल पर कोई मैसेज नहीं भेज सकते।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta Android 2.23.24.12 अपडेट में उन्हें WhatsApp Channel के आने वाले Poll फीचर की जानकारी मिली है। अपनी रिपोर्ट में पब्लिकेशन ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Channel विंडो अटैचमेंट में यूजर्स को कैमरा, गैलेरी ऑप्शन के साथ-साथ एक नया Poll सेक्शन प्राप्त होगा। इस सेक्शन पर क्लिक करके चैनल एडमिन पोल क्रिएट कर सकेंगे और अपने फॉलोअर्स से फीडबैड प्राप्त कर सकेंगे।
कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप चैनल में पोलिंग फीचर सिक्योरिटी फीचर से लैस होगा। ब्रॉडकास्टिंग चैनल में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए फॉलोअर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आसान शब्दों में कहें, तो यदि आप किसी चैनल के पोल में हिस्सा लेते हैं, तो उस ब्रॉडकास्टिंग चैनल में आपका फोन नंबर व नाम से जुड़ी डिटेल्स पूरी तरह से हाइड होंगी। इससे आपकी पर्सनल डिटेल न तो चैनल एडमिन को मिलेंगी और न ही चैनल के अन्य फॉलोअर्स को।
WhatsApp यूजर्स कई नए फीचर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में जानकारी मिली थी कि व्हाट्सऐप पर यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर एक नया ईमेल आईडी का ऑप्शन पेश किया जाने वाला है। यूजर्स अपनी ईमेल आईडी को व्हाट्सऐप से लिंक कर सकेंगे। इससे यूजर्स अकाउंट लॉग-इन करते हुए यदि यूजर का फोन नंबर उपलब्ध नहीं है, तो वह ईमेल आईडी पर भी वन-टाइम पासवर्ड शेयर कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language