comscore

अब एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

IPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब WhatsApp एक ही फोन में दो अकाउंट चलाने की सुविधा टेस्ट कर रहा है, यानी पर्सनल और वर्क नंबर को अलग-अलग रखने के लिए न तो दूसरा ऐप चाहिए, न ही किसी ट्रिक की जरूरत। आइए जानते हैं... iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब WhatsApp एक ही फोन में दो अकाउंट चलाने की सुविधा टेस्ट कर रहा है, यानी पर्सनल और वर्क नंबर को अलग-अलग रखने के लिए न तो दूसरा ऐप चाहिए, न ही किसी ट्रिक की जरूरत। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 19, 2025, 02:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp आखिरकार iPhone यूजर्स के लिए वह फीचर टेस्ट कर रहा है जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड थी, ‘मल्टी-अकाउंट सपोर्ट’ अब तक iPhone पर एक ही App में दो WhatsApp नंबर यूज करना मुश्किल था। लोग या तो WhatsApp Business का सहारा लेते थे या फिर अलग-अलग वर्कअराउंड अपनाते थे लेकिन अब नए WhatsApp बीटा वर्जन (25.34.10.72) में कुछ यूजर्स को सीधा Add Account का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। इससे आप अपने पर्सनल और वर्क नंबर को एक ही ऐप में अलग-अलग रख सकेंगे, बिना लॉगआउट किए आसानी से स्विच कर पाएंगे। यह वही सुविधा है जिसका Android यूजर्स पिछले साल से मजा ले रहे हैं और अब iOS भी उसी राह पर है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

नया Account List फीचर iPhone यूजर्स के लिए क्या बदलाव लाता है?

नए अपडेट में WhatsApp ने iOS App के Settings में Account List नाम का सेक्शन जोड़ा है। यहां यूजर्स अपने दो अकाउंट जोड़ सकते हैं, चाहे नया नंबर हो, पुराने नंबर से लॉगिन करना है या फिर QR कोड स्कैन करके जोड़ना हो। खास बात यह है कि दोनों अकाउंट पूरी तरह अलग-अलग तरीके से काम करेंगे। यानी हर अकाउंट की अपनी चैट हिस्ट्री, बैकअप, प्राइवेसी सेटिंग और नोटिफिकेशन होंगे। अगर आप किसी एक अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब भी दूसरे अकाउंट पर आने वाला मैसेज दिखेगा और नोटिफिकेशन में यह साफ बताया जाएगा कि कौन-सा मैसेज किस अकाउंट पर आया है। अकाउंट स्विच करने के लिए आपको बस Settings टैब को प्रेस-एंड-होल्ड करना है या डबल-टैब करना है और एक छोटा सा टॉस्ट नोटिफिकेशन तुरंत बदलाव कन्फर्म कर देगा। news और पढें: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp में जल्द आने वाला है मल्टीपल मैसेज सेलेक्शन फीचर

मल्टी-अकाउंट में सिक्योरिटी और प्राइवेसी कैसे मिलेगी?

WhatsApp ने सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा है। अगर आपका सेकेंड अकाउंट Face ID, Touch ID या पासकोड से लॉक है, तो स्विच करते समय आपको पहचान कन्फर्म करनी होगी। यानी सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा। इसी तरह अगर कभी आपको किसी अकाउंट को हटाना हो तो वह भी Settings से किया जा सकता है। WhatsApp पहले इस्तेमाल किए गए नंबरों को याद भी रखेगा, ताकि आप दोबारा लॉगिन करना चाहें तो आसानी रहे। यह फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है लेकिन जल्द ही अपडेट के साथ सभी iPhone यूजर्स के लिए जारी होने की उम्मीद है। news और पढें: WhatsApp पर आ रहा Multi-account फीचर! iOS यूजर्स को लंबे समय से है इंतजार

iPhone यूजर्स को यह नया फीचर कब तक मिल सकता है?

आने वाले समय में यह फीचर उन लोगों के लिए गेमचेंजर साबित होगा जो एक ही iPhone में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों नंबर मैनेज करते हैं। अब किसी अलग ऐप, क्लोनिंग या हैकिंग तरीके की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp का यह कदम iPhone यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर, सुरक्षित और आसान बना देगा। Android की तरह iOS पर भी यह सुविधा मिलने से लाखों यूजर्स की बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी। कुल मिलाकर छोटा बदलाव दिखने वाला यह फीचर असल में WhatsApp के यूज को और ज्यादा आसान और प्रोफेशनल बनाने वाला है और यही इसे iOS के लिए सबसे महत्वपूर्ण पडेट बना देता है।