
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2025, 06:28 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। व्हाट्सऐप पर कॉलिंग के साथ-साथ वीडियो कॉल व UPI पेमेंट जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप पर यूपीआई पेमेंट फीचर अपग्रेड होने वाला है। अब-तक व्हाट्सऐप के जरिए आप सिर्फ यूपीआई पेमेंट ही कर सकते थे, लेकिन अब जल्द ही व्हाट्सऐप पर बिल पेमेंट की सुविधा आने वाली है। इस नए फीचर की मदद से आप सीधे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए बिजली-पानी जैसे जरूरी बिल भर सकेंगे। अभी तक यह सुविधाएं सिर्फ Gpay व Phonepe जैसे यूपीआई पेमेंट ऐप्स पर ही उपलब्ध थी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Android Authority ने अपनी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp पर जल्द ही बिल पेमेंट फीचर दस्तक दे सकता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भारत में बिल पेमेंट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। रिपोर्ट में इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप में नया ‘Bill Payment’ सेक्शन एड किया गया है। फिलहाल, यह सेक्शन पूरी तरह से खाली पड़ा है। माना जा रहा है कि इस सेक्शन में यूजर्स को बिजली, मोबाइल बिल, गैस बिल व रेंट पेमेंट आदि करने की सुविधा प्राप्त होगी। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp Payment की बात करें, तो फिलहाल आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट ही कर सकते हैं। यह सुविधा पर्सनल व बिजनेस दोनों ही व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए उपलब्ध है। यूजर्स यूपीआई के लिए ऑनलाइन पेमेंट भेज भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं।
भले ही व्हाट्सऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर बिल पेमेंट फीचर को लेकर आने वाला है। वहीं, दूसरी ओर Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे यूपीआई पेमेंट ऐप्स पर पहले से ही बिल पेमेंट सुविधा शामिल है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि व्हाट्सऐप का नया बिल पेमेंट फीचर मौजूद पेमेंट ऐप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।