
WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इसी बीच एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही अपने यूजर्स के लिए AR Call फीचर लेकर आने वाला है। इस नए फीचर की मदद से आपका व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल एक्सपीरियंस पहले से शानदार होने जा रहा है। अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्किन टोन को ठीक कर सकेंगे। इतना ही नहीं आप व्हाट्सऐस वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for iOS 24.17.10.74 अपडेट के जरिए नया AR Call फीचर स्पॉट हुआ है। जैसे कि हमने बताया इस फीचर के जरिए यूजर्स का वीडियो कॉल एक्सपीरियंस एन्हैंस्ड होने जा रहा है। यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान Effects और Filters वाले AR फीचर्स मिलेंगे।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.17.10.74: what’s new?
WhatsApp ने चालू की नई मोशन फोटो शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग, जानें कैसे काम करेगी ये खासियतयहां भी पढ़ेंWhatsApp is rolling out an AR feature for call effects and filters, and it’s available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing the previous update.https://t.co/pkLVHDZrDv pic.twitter.com/qI88qrrEa5— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 25, 2024
रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कुछ बीटा यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान नए टूल्स मिलेंगे, जो कि उनके वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को शानदार बनाएंगे। इसमें Facial Filters फीचर मौजूद है। इस फीचर की मदद से आप रियल टाइम वीडियो कॉल के दौरान अपने चेहरे के स्किन टोन को बदल सकते हैं।
इसके अलावा, इसमें Backgrounds एडिटिंग फीचर भी मौजूद होगा। इस फीचर की मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान अपने बैकग्राउंड को या तो ब्लर कर सकेंगे या फिर इसे पूरा बदलने की सुविधा मिलेगी। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर देगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language