comscore

WhatsApp वीडियो कॉल में आप भी लगेंगे सुंदर, आ रहे AR फेशियल फिल्टर फीचर

WhatsApp पर जल्द ही नया AR Call फीचर आ रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्किन टोन व बैकग्राउंड को बदल सकेंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2024, 05:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इसी बीच एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही अपने यूजर्स के लिए AR Call फीचर लेकर आने वाला है। इस नए फीचर की मदद से आपका व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल एक्सपीरियंस पहले से शानदार होने जा रहा है। अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्किन टोन को ठीक कर सकेंगे। इतना ही नहीं आप व्हाट्सऐस वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for iOS 24.17.10.74 अपडेट के जरिए नया AR Call फीचर स्पॉट हुआ है। जैसे कि हमने बताया इस फीचर के जरिए यूजर्स का वीडियो कॉल एक्सपीरियंस एन्हैंस्ड होने जा रहा है। यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान Effects और Filters वाले AR फीचर्स मिलेंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

WhatsApp Facial Filters

रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कुछ बीटा यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान नए टूल्स मिलेंगे, जो कि उनके वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को शानदार बनाएंगे। इसमें Facial Filters फीचर मौजूद है। इस फीचर की मदद से आप रियल टाइम वीडियो कॉल के दौरान अपने चेहरे के स्किन टोन को बदल सकते हैं।

WhatsApp Backgrounds Editing

इसके अलावा, इसमें Backgrounds एडिटिंग फीचर भी मौजूद होगा। इस फीचर की मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान अपने बैकग्राउंड को या तो ब्लर कर सकेंगे या फिर इसे पूरा बदलने की सुविधा मिलेगी। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर देगी।