Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 26, 2025, 05:58 PM (IST)
Uber
Uber ने अपने ऐप में नया फीचर ‘Simple Mode’ पेश किया है। यह फीचर खासकर बुजुर्गों, कमजोर नजर वाले यूजर्स और उन लोगों के लिए है जो ऐप का मुश्किल इंटरफेस नहीं समझ पाते। Simple Mode में टेक्स्ट बड़ा, आइकॉन बड़े और कम होते हैं, ताकि यूजर्स को बुकिंग के दौरान कोई परेशानी न हो। इसके जरिए यूजर्स एकदम आसान तरीके से राइड बुक कर सकते हैं। इस मोड में सभी ऑप्शन कम और स्पष्ट तरीके से दिखते हैं।
Simple Mode, ऐप का इंटरफेस पूरी तरह से बदल देता है। इसमें बड़े और हाई-कॉंट्रास्ट वाले टेक्स्ट, बड़े आइकॉन और सीमित राइड कैटेगरी दिखाई देती हैं, आम ऑप्शन जैसे Rentals, Moto या Intercity सामने नहीं आते। इसके बजाय अब ऐप में सिर्फ सबसे जरूरी राइड ऑप्शन दिखते हैं, मैप और बुकिंग स्क्रीन भी बहुत आसान हैं। हर स्टेप साफ-साफ दिखता है। इससे राइड बुक करना बहुत आसान और जल्दी हो जाता है।
यह फीचर खासतौर पर बुजुर्गों के लिए बनाया गया है, लेकिन कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है। यह उन लोगों के लिए भी मददगार है जिनकी नजर कमजोर है या जिनके फोन की स्क्रीन छोटी है। कुछ लोग बस एक साफ और आसान स्क्रीन पसंद करते हैं। Simple Mode में पढ़ना आसान है और ऐप चलाना सरल है। यूजर अपने घर या ऑफिस जैसे पसंदीदा स्थान पहले ही सेव कर सकते हैं। राइड ऑप्शन एक साफ-सुथरी लिस्ट में दिखती हैं, जिसमें कीमतें भी साफ दिखाई देती हैं।
Simple Mode को एक्टिवेट करना आसान है। इसके लिए Uber ऐप खोलें, ‘Account’ पर टैप करें, फिर ‘Settings’ में जाएं और वहां ‘Accessibility’ सेक्शन में जाकर ‘Simple Mode’ ऑन करें। मोड ऑन होते ही ऐप का इंटरफेस तुरंत बदल जाएगा और बुकिंग आसान हो जाएगी। यह फीचर Uber Senior Accounts के साथ भी काम करता है, जिससे परिवार के सदस्य बुजुर्गों की मदद कर सकते हैं। Simple Mode फिलहाल भारत, अमेरिका, कनाडा और बाकी मार्केट्स में उपलब्ध है। सभी सुरक्षा फीचर्स पहले की तरह ही चालू रहते हैं और यूजर कभी भी Simple Mode बंद करके सामान्य इंटरफेस पर वापस जा सकते हैं।