08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter पर यूजर को नहीं मिलेंगे रिकमेंडेड ट्वीट, Elon Musk ने दी जानकारी

Twitter के नए मालिक Elon Musk ने ट्वीट करने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में अपडेट रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद यूजर को प्लेटफॉर्म पर रिकमेंडेड ट्वीट्स नहीं मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 21, 2023, 02:45 PM IST

twitter
Twitter will take 'less severe action' against accounts that break rules

Story Highlights

  • Twitter पर यूजर्स को आने वाले दिनों में रिकमेंडेड ट्वीट्स देखने को नहीं मिलेंगे।
  • इस अपडेशन की जानकारी कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर साझा की है।
  • इससे पहले ट्विटर ने व्यू काउंट फीचर रोलआउट किया था।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर अब तक कई बड़े बदलाव कर चुकी है। इस कड़ी में अब कंपनी आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म से For You टाइमलाइन हटाने वाली है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर रिकमेंडेड ट्वीट्स (Tweets) नहीं मिलेंगे। आपको बता दें कि ट्विटर ने शुक्रवार को फॉर यू टैब को रोलआउट किया था, जो अभी एंड्रॉइड, आईओएस के साथ वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Elon Musk ने किया ट्वीट

ट्विटर के नए मालिक Elon Musk ने ट्वीट कर फॉर यू टैब से जुड़ी जानकारी साझा की है। मस्क ने ट्वीट कर लिखा है कि ट्विटर पर आने वाले अपडेट के बाद यूजर रिकमेंडेड ट्वीट्स नहीं देख पाएंगे। हालांकि, उन्होंने ट्वीट में यह जानकारी नहीं दी है कि अपडेट को कब तक रिलीज किया जाएगा। उम्मीद है कि लेटेस्ट अपडेट को अगले महीने की शुरुआत में रोलआउट किया जा सकता है।

ट्वीट कर सकेंगे बुकमार्क

मस्क ने यह भी घोषणा की कि ट्विटर ऐप को अपडेट किया गया है, जिससे यूजर सीधे ट्वीट को बुकमार्क कर सकेंगे। किसी भी ट्वीट को सिंगल टैप में बुकमार्क किया जा सकेगा। इसके अलावा आने वाले महीनों में ट्रांसलेशन फीचर को भी रोलआउट किया जाएगा, जो अपने आप किसी भी ट्वीट का अनुवाद करने में सक्षम होगा।

TRENDING NOW

पिछले साल व्यू काउंट फीचर हुआ रोलआउट

याद दिला दें कि ट्विटर ने पिछले साल दिसंबर में व्यू काउंट फीचर पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर अपने ट्वीट पर व्यू काउंट देख सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें तो यूजर को प्लेटफॉर्म उनके ट्वीट पर आए व्यूज की जानकारी मिलेगी। यह फीचर काफी हद तक यूट्यूब के व्यू काउंट के जैसा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language