Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 20, 2023, 08:42 PM (IST)
Twitter may give $1,000 checkmark free to 10K most-followed firms
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट करने की घोषणा कर दी है। इस फीचर के आने से यूजर द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोग, वेरिफाइड अकाउंट और अंवेरिफाइड अकाउंट के रिप्लाई को प्राथमिकता मिलेगी। इससे यूजर के लिए ट्विटर अकाउंट के रिप्लाई सेक्शन को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
In the coming weeks, Twitter will prioritize replies by:
और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
1. People you follow
2. Verified accounts
3. Unverified accountsऔर पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज
Verified accounts are 1000X harder to game by bot & troll armies.
There is great wisdom to the old saying: “You get what you pay for.”
— Elon Musk (@elonmusk) March 18, 2023
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि आने वाले हफ्तों में ट्विटर के वेरिफाइड यूजर्स के लिए नया फीचर रिलीज किया जाएगा। प्लेटफॉर्म पर नई सुविधा के आने से आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोगों के रिप्लाई को प्राथमिकता दी जाएगी। इनमें वेरिफाइड और अंवेरिफाइड अकाउंट शामिल होंगे। वहीं, यूजर्स ने भी मस्क के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए फीचर की तारीफ की है।
ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर नया कस्टम टैब ऐड करने की योजना बना रही है, जिससे यूजर अपने टॉप ट्वीट्स को आसानी से पिन कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी भी एलन मस्क ने साझा की है। दरअसल, कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक यूजर ने मस्क को टैग करते हुए कहा कि मेरे प्रोफाइल पेज पर एक कस्टम टैब मैं अपने टॉप 25 ट्वीट को पिन कर सकता हूं, तो मस्क ने ट्वीट कर कमिंग लिखा।
इसके बाद से ही कयास लगाएं जा रहे हैं कि जल्द ट्विटर पर नया टैब जुड़ने वाला है। इसकी मदद से यूजर अपने टॉप ट्वीट को शोकेस कर सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने कुछ दिन पहले Bookmark Counter फीचर जारी किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स यह देख पाएंगे कि उनके ट्वीट को कितने यूजर्स बुमार्क यानी सेव किया है।