
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव हुआ है। अब वेब यूजर्स को ट्वीट (Tweet) देखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉग-इन करना होगा। जिन यूजर्स के पास अकाउंट नहीं है, उन्हें ट्वीटर पर अकाउंट बनाना होगा, तभी वह ट्वीट देख पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने इस अपडेशन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि ट्विटर डेली न्यूज ने ट्वीट न देख पाने से जुड़ा ट्वीट किया था, जिसके जवाब में कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यह अस्थायी आपातकालीन उपाय है। हमारा डेटा इस कदर लूटा जा रहा था कि यह सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा बन गई थी।
Temporary emergency measure. We were getting data pillaged so much that it was degrading service for normal users!
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2023
इससे पहले भी मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करने वाली ओपन एआई और फेसबुक जैसी दिग्गज सोशल मीडिया जाइंट के प्रति नाराजगी जताई थी।
ट्विटर जल्द अपना पहला वीडियो ऐप लाने वाला है। दरअसल, कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो ऐप की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था, तो एलन मस्क ने जवाब में ‘its Coming’ लिखकर ट्वीट किया था। इसके बाद से ही ऐप की चर्चा होने लगी, लेकिन मस्क ने अभी तक वीडियो ऐप की लॉन्च डेट या फिर उससे जुड़े फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
It’s coming
— Elon Musk (@elonmusk) June 17, 2023
मस्क ने वीडियो ऐप लॉन्च करने की घोषणा करने से पहले वीडियो क्रिएटर्स के साथ जल्द रेवेन्यू शेयर करने का ऐलान किया था। मस्क ने कहा कि क्रिएटर्स को ट्वीट रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए क्रिएटर का अकाउंट वेरिफाइड कराना होगा। भुगतान के लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है।
आपको याद दिला दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने सीईओ की पोस्ट के लिए लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को मई में चुना था। लिंडा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं एलन मस्क का धन्यवाद करती हूं। मैं उनके विजन से प्रेरित हूं और बिजनेस को नई उपलब्धियों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं।
इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल में अपना ब्रांड लोगो बदला था। कंपनी ने चिड़िया की जगह डॉगी को लोगो के तौर पर लगाया था। हालांकि, अब ट्विटर ने दोबारा नीली चिड़िया को लोगो के रूप में लगा लिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language