18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter पर नहीं दिखेगा एक भी विज्ञापन, जल्द लॉन्च होगा नया सब्सक्रिप्शन प्लान

Twitter जल्द जीरो ऐड सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का मानना है कि इससे प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन की संख्या कम हो जाएगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 22, 2023, 09:00 PM IST

twitter
Twitter removes option to send direct message on Android, iOS

Story Highlights

  • Twitter जल्द जीरो ऐड सब्सक्रिप्शन प्लान रिलीज करेगा।
  • इस प्लान के आने से प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन की संख्या कम हो जाएगी।
  • इससे पहले बुकमार्क फीचर को रोलआउट किया गया था।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने पिछले साल ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए सब्सक्रिप्शन पैकेज का ऐलान किया था। अब कंपनी प्लेटफॉर्म पर आने वाले विज्ञापनों की संख्या को कम करने के लिए अधिक कीमत वाले सब्सक्रिप्शन प्लान को रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। यह जानकारी कंपनी के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने साझा की है।

जल्द रोलआउट होगा नया सब्सक्रिप्शन प्लान

एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि Twitter पर विज्ञापन की संख्या बहुत ज्यादा है और ये बहुत बड़े होते हैं। इनकी संख्या कम करने के लिए जल्द ज्यादा कीमत वाले सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश किया जाएगा। जो यूजर इन प्लान को खरीदेंगे, उन्हें प्लेटफॉर्म पर एक भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा।

नहीं देखने को मिलेंगे रिकमेंडेड ट्वीट्स

सब्सक्रिप्शन प्लान से पहले मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आने वाले अपडेट के बाद यूजर को प्लेटफॉर्म पर रिकमेंडेड ट्वीट्स नहीं मिलेंगे। लेकिन, उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि अपडेट को कब तक रोलआउट किया जाएगा।

बुकमार्क फीचर हुआ रोलआउट

कंपनी ने हाल ही में अपडेट जारी कर बुकमार्क फीचर को पेश किया है। यूजर इस फीचर की मदद से किसी भी ट्वीट को बुकमार्क कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ट्रांसलेशन फीचर को भी रिलीज करने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर किसी भी ट्वीट को ट्रांसलेट कर सकेंगे।

TRENDING NOW

पिछले साल यह फीचर हुआ लॉन्च

बता दें कि ट्विटर ने पिछले साल अपने प्लेटफॉर्म पर नोट्स फीचर जोड़ा था। इस फीचर की मदद से यूजर ट्विटर पर लंबे पोस्ट ट्वीट कर सकेंगे। यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर 2,500 शब्दों के नोट्स 100 कैरेक्टर लिमिट वाले टाइटल के साथ पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी। मल्टी-मीडिया फीचर को भी पेश किया गया था। इसकी मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर फोटोज और वीडियो को एक ही ट्वीट में ऐड करके शेयर कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language