20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram Threads की लोकप्रियता घटी, 75 प्रतिशत ट्रैफिक हुआ डाउन

लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Threads ऐप्स के ट्रैफिक में भारी गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो इस ऐप का टैफिक 75 प्रतिशत तक डाउन हो गया है। इसके अलावा, ऐप यूजर पहले के मुकाबले अब बेहद ही कम समय बिताते हैं।

Published By: Manisha

Published: Jul 24, 2023, 10:47 AM IST

App

Story Highlights

  • Threads ऐप 6 जुलाई को हुआ था लॉन्च
  • लॉन्च के तुरंत बाद ऐप को मिली थी जबरदस्त लोकप्रियता
  • वहीं, अब इस ऐप का ट्रैफिक तेजी से कम होता दिख रहा है

Meta ने इस महीने की शुरुआत में Twitter को टक्कर देने के लिए Threads ऐप्स को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इस ऐप से करोड़ों यूजर्स जुड़ चुके हैं। हालांकि, इस ऐप को लॉन्च के वक्त जो हाइप मिली थी, वो अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही ऐप्लिकेशन के ट्रैफिक में लगातार गिरावट आ रही है। यह जानकारी मार्केटिंग फर्म Sensor Tower की एक रिपोर्ट से मिली है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

मार्केट एनालिसिस फर्म Sensor Tower की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Threads ऐप्स के ट्रैफिक में भारी गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो इस ऐप का टैफिक 75 प्रतिशत तक डाउन हो गया है। पहले iOS यूजर्स इस ऐप पर समान्यता 91 मिनट बिताते थे, लेकिन अब यह घटकर महज 4 मिनट तक रह गया है। वहीं, Android यूजर्स का एवरेज टाइम 21 मिनट से घटकर महज 5 मिनट रह गया है।

आपको बता दें, Mark Zuckerberg ने इस ऐप को 6 जुलाई को लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त कहा जा रहा था कि यह ऐप Twitter को कड़ी टक्कर देना। इसके अलावा, ऐप के प्रमुख फीचर्स भी ट्विटर की तरह ही हैं। ऐप लॉन्च होते ही इसे यूजर्स का अच्छा-खास रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ। लॉन्च के 5 दिन बाद ही इस ऐप ने 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। थ्रेड ऐप को मिलती लोकप्रियता को देखकर लग रहा था कि मानो ट्विटर का अंत होने को है। इससे एलन मस्क भी भौखला गए थे, उन्होनें मेटा पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दे डाली थी।

Threads ऐप को मिली लोकप्रियता का कारण

Threads ऐप्स को लॉन्च के बाद मिली भरपूर लोकप्रियता का प्रमुख कारण यूजर्स को ट्विटर का बड़ा अल्टरनेटिव मिलना था। एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें पेड ब्लू टिक की सुविधा शामिल हैं। इसके अलावा, कई जरूरी फीचर्स को उन्होंने केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स तक सीमित रखा है। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स ट्विटर ऐप से नाखुश थे और वह इसका एक अच्छा ऑल्टरनेटिव ढूंढ रहे थे। इसी बीच Meta के सीईओ मार्क ने नए माइक्रोब्लॉगिंग साइट थ्रेड की घोषणा की, जिसे सुनकर हर कोई उत्साहित हो गया। ऐसे में जैसे ही ऐप लॉन्च हुआ, लोगों ने ताबड़तोड़ तरीके से इसे डाउनलोड करना शुरू कर दिया।

क्यों कम हो रही है Threads की लोकप्रियता?

लोगों ने बिना सोचे-समझे इस ऐप को डाउलोड तो कर लिया, लेकिन उन्हें असल में यह मालूम ही नहीं है कि यह ऐप असल में क्या है। पहले कहा जा रहा था कि यह ट्विटर को टक्कर देगा। बता दें, ट्विटर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लोग अपने विचारों को साझा करते हैं। ट्विटर सालों से खबरों और पॉलिटिक्स का एक बड़ा माध्यम बना हुआ है, जहां बड़ी-बड़ी पर्सनेलिटी अपने विचारों को शब्दों के जरिए बयां करती हैं। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Instagram और Threads के हेड Adam Mosseri ने कहा कि थ्रेड ऐप न्यूज और पॉलिटिक्स के लिए नहीं है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, इस ऐप पर कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध ही नहीं है, जो ट्विटर पर आसानी से मिल जाते हैं। इसमें आप केवल किसी शख्स को ढूंढ सकते हैं, लेकिन किसी टॉपिक को सर्च करना फिलहाल थ्रेड ऐप पर उपलब्ध नहीं है। इस तरह के कई फीचर्स फिलहाल ऐप पर मौजूद नहीं है, कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इस ऐप में कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language