comscore

Twitter ने गूगल क्लाउड सर्विस के बिल का भुगतान करने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया कंपनी Twitter ने गूगल क्लाउड सर्विस के बिल का भुगतान करने इंकार कर दिया है। इस मामले के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 11, 2023, 05:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter ने गूगल क्लाउड सर्विस के बिल का भुगतान करने इंकार कर दिया है।
  • सोशल मीडिया कंपनी मार्च से गूगल के साथ नेगोशिएट कर रही है।
  • मस्क के आने से पहले ट्विटर और गूगल के बीच मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

एलन मस्क (Elon Musk) Twitter का प्रॉफिट बढ़ाने के लिए काफी समय से लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर की लागत को कम किया था। अब कंपनी ने इस महीने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होने से पहले ही गूगल (Google) की क्लाउड सेवा के बिल का भुगतान करने इंकार कर दिया है। यह जानकारी प्लेटफॉर्मर की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

बिल का भुगतान न करने पर कैंसिल होगा कॉन्ट्रैक्ट

प्लेटफॉर्मर की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने बिलों का भुगतान करने मना कर दिया है। अगर सोशल मीडिया कंपनी समय पर बिल की पेमेंट नहीं करती है, तो 30 जून को गूगल अपनी सेवाएं देना बंद कर देगा और कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर देगा। आपको बता दें कि मस्क के आने से पहले ट्विटर ने गूगल के साथ स्पैम, CSAM (child sexual abuse material) और अकाउंट्स की सेफ्टी के लिए मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

ट्विटर और गूगल के बीच किस चीज पर विवाद हुआ है प्लेटफॉर्मर की रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन यह बताया गया है कि सोशल मीडिया कंपनी मार्च से कॉन्ट्रैक्ट को लेकर गूगल से नेगोशिएट कर रही है। ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी अपनी लागत को कम करना चाहती है। news और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज

नहीं किया अमेजन के बिल का भुगतान

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ट्विटर ने मार्च में अमेजन का भी बिल नहीं चुकाया था। अमेजन ने कंपनी को बिल का भुगतान करने के लिए कहा था। साथ ही, बिल समय पर न भरने पर सेवाएं बंद करने की चेतावनी भी दी थी।

क्रिएटर्स की होगी कमाई

बता दें कि मस्क ने हाल ही में कंटेंट क्रिएटर्स को जल्द विज्ञापन के बदले पैसे देने का ऐलान किया था। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि आने वाले हफ्तों में कंटेंट क्रिएटर्स को उनके ट्वीट रिप्लाई में दिखने वाले ऐड (विज्ञापन) के बदले पैसे मिलेंगे। यूजर को पेमेंट हर एक ऐड के हिसाब से दी जाएगी। इसके लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह पेमेंट केवल वेरिफाइड अकाउंट होल्डर्स को ऑफर की जाएगी।

बढ़ाई ट्वीट एडिट करने की टाइम लिमिट

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने कुछ दिन पहले ट्वीट एडिट करने की समय सीमा को बढ़ाया था। इस अपडेशन के बाद यूजर अपने ट्वीट को 30 मिनट की जगह 1 घंटे के अंदर एडिट कर सकते हैं।