
Elon Musk के Twitter के नए मालिक बनते ही सबसे बड़ा बदलाव ‘ट्विटर वेरिफिकेशन सिस्टम’ में किया गया था। नए सिस्टम के तहत पेड सब्सक्रिप्शन लेकर यूजर्स ट्विटर ब्लू टिक पा सकते हैं। ब्लू टिक के अलावा माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दो नए रंग के टिक भी पेश किए हैं, जो हैं Grey Tick और Gold Tick। ग्रे टिक गोल्ड टिक बिजनेस अकाउंट्स को दिए गए हैं और ग्रे टिक सरकारी इंस्टीट्यूशनल या ऑफिशियल अकाउंट को दिया जाता है। ब्लू टिक के अलावा अब-तक गोल्ड टिक और ग्रे टिक बिल्कुल फ्री थे, लेकिन अब लगता है कि एलन मस्क अब बिजनेस अकाउंट चलाने वालों से भी मोटी रकम वसूलने के किरादे में हैं।
लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Twitter जल्द ही बिजनेस अकाउंटधारकों से भी ‘Gold’ चेकमार्क के लिए पैसे वसूलने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही यूजर्स से गोल्ड चेकमार्क के लिए 1,000 डॉलर (लगभग 82,705 रुपये) प्रति महीना लेना शुरू कर सकती है। इसके अलावा, एफिलिएट बिजनेस अकाउंट्स के लिए अलग से 50 डॉलर (लगभग 4,133 रुपये) प्रति महीने का भुगतान करना होगा। फिलहाल कंपनी ने इससे जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
आपको बता दें, ट्विटर वेरिफिकेशन सिस्टम में बदलाव करते हुए एलन मस्क ने तीन चेकमार्क पेश किए थे। इसमें ब्लू चेकमार्क, ग्रे चेकमार्क और गोल्ड चेकमार्क शामिल था। जैसे कि हमने बताया ब्लू चेकमार्क पेड सब्सक्रिप्शन लेने वाले वेरिफाइड अकाउंट को मिलता है। ग्रे चेकमार्क सरकारी इंस्टीट्यूशनल या ऑफिशियल अकाउंट के लिए पेश किया गया है। वहीं, गोल्ड चेकमार्क बिजनेस अकाउंट्स के लिए पेश किया गया है।
सरकारी अकाउंट्स से ग्रे चेकमार्क के लिए ट्विटर किसी प्रकार का चार्ज नहीं लेता। हालांकि, ब्लू टिक के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन 8 डॉलर (लगभग 700 रुपये) में आता है। वहीं, अगर लीक रिपोर्ट सच साबित होती है कि गोल्ड चेकमार्क के लिए बिजनेस अकाउंट्स धारकों को मोटी रकम चुकानी होगी।
Elon Musk ने हाल ही में ऐलान किया है कि ट्विटर अब अपने ऐड रेवेन्यू को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ शेयर करेगा। हालांकि, इसके लिए क्रिएटर का Twitter Blue वेरिफाइड होना जरूरी है। इसका मतलब है कि कंपनी Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस का लाभ उठाने वाले क्रिएटर्स के साथ ही ऐड रेवेन्यू शेयर करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language