comscore

Twitter का स्पेशल यूजर्स को गिफ्ट, अब Tweet Edit करने के लिए मिलेगा 1 घंटे का समय

Twitter ने अपने एडिट बटन को अपडेट किया है। इस अपडेशन के बाद यूजर को ट्वीट एडिट करने के लिए 30 मिनट की बजाय 1 घंटे का समय मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 07, 2023, 11:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter ने एडिट बटन को अपडेट किया है।
  • यूजर अपने ट्वीट को 30 मिनट की बजाय 1 घंटे के अंदर एडिट कर सकेंगे।
  • पिछले महीने लिंडा याकारिनो बनी ट्विटर की नई सीईओ।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने कुछ महीने पहले यूजर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म पर एडिट बटन जोड़ा था, जिसमें उन्हें ट्वीट एडिट करने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया। अब कंपनी ने इस समय सीमा को बढ़ाकर 1 घंटा कर दिया है। यानी कि यूजर अब अपने ट्वीट को 1 घंटे के भीतर एडिट कर पाएंगे। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए अपडेट हुआ फीचर

ट्वीटर ने ट्वीट कर बताया कि अब ब्लू सब्सक्राइबर 1 घंटे के अंदर अपने ट्वीट्स (Tweets) एडिट कर सकेंगे। यह फीचर लाइव हो गया है। हालांकि, एडिट सुविधा को अभी तक नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

अपडेटेड एडिट बटन फिलहाल अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस नई सुविधा को जल्द ही अन्य देशों के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

चल रही है इस फीचर की टेस्टिंग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर इस वक्त ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजरफर्जी फोटो और वीडियो क्लिप को आसानी से पहचान सकेंगे। कंपनी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर फेक इमेज और वीडियो भारी संख्या में मौजूद हैं, जिन्हें AI तकनीक की मदद से क्रिएट किया गया है।

यही वजह है कि अब हम नोट्स फॉर मीडिया फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। हमारा मानना है कि इस फीचर से ट्विटर पर गलत जानकारी देने वाली इमेज व वीडियो पर रोक लगाई जा सकेगी।

पिछले महीने Twitter को मिला नया CEO

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले महीने में लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को कंपनी का नया CEO बनाया था।

लिंडा ने यह जानकारी खुद साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एलन मस्क धन्यवाद। मैं आपके विजन से प्रेरित हूं। उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मैं इस बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

पिछले महीने बदला ट्विटर का लोगो

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि सोशल मीडिया जाइंट ट्विटर ने अप्रैल के महीने में अपना लोगो चेंज किया था। लोगो में नीली चिड़िया की बजाय डॉगी दिखाई दे रहा था।

इसके बाद से ही प्लेटफॉर्म पर #DOGE तेजी से ट्रेंड होने लगा और यूजर ने मजेदार ट्वीट भी किए। हालांकि, अब लोगो में डॉगी की जगह दोबारा नीली चीड़िया आ गई है।