
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने कुछ महीने पहले यूजर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म पर एडिट बटन जोड़ा था, जिसमें उन्हें ट्वीट एडिट करने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया। अब कंपनी ने इस समय सीमा को बढ़ाकर 1 घंटा कर दिया है। यानी कि यूजर अब अपने ट्वीट को 1 घंटे के भीतर एडिट कर पाएंगे।
ट्वीटर ने ट्वीट कर बताया कि अब ब्लू सब्सक्राइबर 1 घंटे के अंदर अपने ट्वीट्स (Tweets) एडिट कर सकेंगे। यह फीचर लाइव हो गया है। हालांकि, एडिट सुविधा को अभी तक नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए जारी नहीं किया गया है।
Blue subscribers now have up to 1 hour to edit their Tweets.
— Twitter Blue (@TwitterBlue) June 7, 2023
अपडेटेड एडिट बटन फिलहाल अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस नई सुविधा को जल्द ही अन्य देशों के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर इस वक्त ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजरफर्जी फोटो और वीडियो क्लिप को आसानी से पहचान सकेंगे। कंपनी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर फेक इमेज और वीडियो भारी संख्या में मौजूद हैं, जिन्हें AI तकनीक की मदद से क्रिएट किया गया है।
यही वजह है कि अब हम नोट्स फॉर मीडिया फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। हमारा मानना है कि इस फीचर से ट्विटर पर गलत जानकारी देने वाली इमेज व वीडियो पर रोक लगाई जा सकेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले महीने में लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को कंपनी का नया CEO बनाया था।
लिंडा ने यह जानकारी खुद साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एलन मस्क धन्यवाद। मैं आपके विजन से प्रेरित हूं। उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मैं इस बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि सोशल मीडिया जाइंट ट्विटर ने अप्रैल के महीने में अपना लोगो चेंज किया था। लोगो में नीली चिड़िया की बजाय डॉगी दिखाई दे रहा था।
इसके बाद से ही प्लेटफॉर्म पर #DOGE तेजी से ट्रेंड होने लगा और यूजर ने मजेदार ट्वीट भी किए। हालांकि, अब लोगो में डॉगी की जगह दोबारा नीली चीड़िया आ गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language