07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iOS यूजर्स के लिए Twitter Blue का वार्षिक प्लान हुआ लाइव, जानें कीमत

IOS यूजर्स के लिए Twitter Blue का एनुअल यानी वार्षिक प्लान आज 27 फरवरी 2023 से लाइव हो गया है। Android व iOS यूजर्स के ट्विटर ब्लू का मासिक प्लान 900 रुपये का है।

Published By: Manisha

Published: Feb 27, 2023, 08:55 PM IST

Twitter blue

Story Highlights

  • Twitter Blue की भारतीय कीमत हाल ही में हुई थी अनाउंस
  • iOS यूजर्स के लिए पहले मासिक प्लान था लाइव
  • मासिक प्लान की कीमत 900 रुपये है

Twitter ने हाल ही में भारत में Twitter Blue की कीमतों का ऐलान किया था। भारत में इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये प्रति महीना है। यह दाम वेबसाइट वर्जन के हैं। वहीं Android व iOS यूजर्स को इस सर्विस के लिए 900 रुपये प्रति महीना का शुल्क देना होगा। वहीं, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने iOS यूजर्स के लिए एनुअल प्लान लाइव कर दिया है। आइए जानतें है कीमत और डिटेल्स।

iOS यूजर्स के लिए Twitter Blue का एनुअल यानी वार्षिक प्लान आज 27 फरवरी 2023 से लाइव हो गया है। आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 9,400 रुपये है। इससे पहले यूजर्स के लिए केवल मासिक प्लान ही उपलब्ध था। Android व iOS यूजर्स के ट्विटर ब्लू का मासिक प्लान 900 रुपये का है।

Twitter वेबसाइट के लिए उपलब्ध था वार्षिक प्लान

फरवरी की शुरुआत में ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमतों का ऐलान किया था। Android व iOS यूजर्स के लिए जहां इस सर्विस की मासिक कीमत 900 रुपये रखी गई थी, वहीं ट्विटर वेबसाइट के लिए इस सर्विस का दाम महज 650 रुपये था। इसमें यूजर्स को 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर वेबसाइट के लिए वार्षिक प्लान भी रिवील किया गया था, जिसकी कीमत 7,800 रुपये है। वेबसाइट यूजर्स के लिए डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया गया था, जिसमें उन्हें 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसका मतलब ट्विटर ब्लू के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के लिए उन्हें 6,800 रुपये का ही भुगतान करना होगा।

Twitter Blue कैसे करें सब्सक्राइब

iOS यूजर्स जैसे ही अपने स्मार्टफोन में Twitter ऐप ओपन करेंगे, तो स्वाइप राइट करते ही उन्हें मैन्यू ऑप्शन दिखेगा। मैन्यू में यूजर्स को अन्य ऑप्शन के साथ ‘Twitter Blue’ का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको नई 9,400 रुपये की कीमत दिखेगी। एंड्रॉइड यूजर्स को अब भी यहां 900 रुपये की कीमत दिखाई देगी।

TRENDING NOW

Twitter Blue सर्विस में मिलेंगे ये फीचर्स

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई साले बेनेफिट्स मिलते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को पेड ब्लू वेरिफाइड टिक मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 4000 वर्ल्ड लिमिट के साथ ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा, वह यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language