
Twitter ने हाल ही में भारत में Twitter Blue की कीमतों का ऐलान किया था। भारत में इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये प्रति महीना है। यह दाम वेबसाइट वर्जन के हैं। वहीं Android व iOS यूजर्स को इस सर्विस के लिए 900 रुपये प्रति महीना का शुल्क देना होगा। वहीं, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने iOS यूजर्स के लिए एनुअल प्लान लाइव कर दिया है। आइए जानतें है कीमत और डिटेल्स।
iOS यूजर्स के लिए Twitter Blue का एनुअल यानी वार्षिक प्लान आज 27 फरवरी 2023 से लाइव हो गया है। आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 9,400 रुपये है। इससे पहले यूजर्स के लिए केवल मासिक प्लान ही उपलब्ध था। Android व iOS यूजर्स के ट्विटर ब्लू का मासिक प्लान 900 रुपये का है।
फरवरी की शुरुआत में ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमतों का ऐलान किया था। Android व iOS यूजर्स के लिए जहां इस सर्विस की मासिक कीमत 900 रुपये रखी गई थी, वहीं ट्विटर वेबसाइट के लिए इस सर्विस का दाम महज 650 रुपये था। इसमें यूजर्स को 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर वेबसाइट के लिए वार्षिक प्लान भी रिवील किया गया था, जिसकी कीमत 7,800 रुपये है। वेबसाइट यूजर्स के लिए डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया गया था, जिसमें उन्हें 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसका मतलब ट्विटर ब्लू के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के लिए उन्हें 6,800 रुपये का ही भुगतान करना होगा।
iOS यूजर्स जैसे ही अपने स्मार्टफोन में Twitter ऐप ओपन करेंगे, तो स्वाइप राइट करते ही उन्हें मैन्यू ऑप्शन दिखेगा। मैन्यू में यूजर्स को अन्य ऑप्शन के साथ ‘Twitter Blue’ का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको नई 9,400 रुपये की कीमत दिखेगी। एंड्रॉइड यूजर्स को अब भी यहां 900 रुपये की कीमत दिखाई देगी।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई साले बेनेफिट्स मिलते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को पेड ब्लू वेरिफाइड टिक मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 4000 वर्ल्ड लिमिट के साथ ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा, वह यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language