comscore

Twitter पर अब दिखेंगे गांजे के विज्ञापन, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने Ads पॉलिसी में किया बदलाव

Twitter ने हाल ही में अपनी विज्ञापन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों के बाद अब ट्विटर पहला ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां यूजर्स को गांजे (Cannabis) के विज्ञापन दिखाए जाएंगे। पढ़ें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 16, 2023, 06:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter ने अपनी विज्ञापन पॉलिसी में किया है बदलाव
  • ट्विटर ने गांजा बनाने वाली कंपनियों को विज्ञापन दिखाने की दी अनुमति
  • अब गांजा बनाने वाली कंपनियों भी ट्विटर पर दिखाएंगी विज्ञापन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk जब से Twitter की कमान अपने हाथों में ली है, तब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट सुर्खियों में बनी हुई है। ट्विटर पर आए दिन कोई-न-कोई बदलाव होते जा रहे हैं। इसी बीच Twitter को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। ट्विटर ने हाल ही में अपनी विज्ञापन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों के बाद अब ट्विटर पहला ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां यूजर्स को गांजे (Cannabis) के विज्ञापन दिखाए जाएंगे। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

Twitter ने अमेरिका में अपनी ऐड पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत कंपनी ने बुधवार को गांजा बनाने वाली कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दे दी है। इसी के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर गांजे के विज्ञापन दिखाने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। news और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर

कंपनी का कहना है कि वह केवल लाइसेंस प्राप्त कैनबिस कंपनियों को ही ऐड दिखाने की अनुमति देगी। साथ ही ट्विटर इस बात को भी सुनिश्चित करेगा कि इन ऐड्स के जरिए 21 से कम के यूजर्स को टार्गेट न किया जाए। यकिनन ट्विटर का यह फैसला गांजा बनाने वाली कंपनियों के लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगा। news और पढें: Twitter.com इस दिन हो जाएगा बंद, नहीं किया यह काम, तुरंत ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट

आपको बता दें, Cannabis जिन्हें गांजा व मारिजुआना भी कहा जाता है। इन्हें कुछ प्रकार के दवाइयों के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिका के 21 राज्यों में कैनेबिस की बिक्री पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगी है। इन्ही कैनेबिस ब्रांड व यूजर्स को ट्विटर अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है।

वहीं, दूसरी ओर Facebook व Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब भी ‘No Cannabis Advertising Policy’ का पालन कर रहे हैं। भारत जैसे कई देशों में अब भी गांजे जैसे नशीले पदार्थ अवैध हैं।

Twitter के नए मालिक बनते हुए ये बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Elon Musk ने पिछले साल 44 अरब डॉलर के सौदे से Twitter कंपनी को खरीद लिया है। उन्होंने Twitter के नए मालिक बनते ही सबसे बड़ा बदलाव ‘ट्विटर वेरिफिकेशन सिस्टम’ में किया गया था। नए सिस्टम के तहत पेड सब्सक्रिप्शन लेकर यूजर्स ट्विटर ब्लू टिक पा सकते हैं। ब्लू टिक के अलावा माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दो नए रंग के टिक भी पेश किए हैं, जो हैं Grey Tick और Gold Tick। ग्रे टिक गोल्ड टिक बिजनेस अकाउंट्स को दिए गए हैं और ग्रे टिक सरकारी इंस्टीट्यूशनल या ऑफिशियल अकाउंट को दिया जाता है।