Published By: Mona Dixit | Published: Apr 18, 2023, 02:42 PM (IST)
समय के साथ-साथ भारत में SMS स्पैम के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन SMS के जरिए होनो वाले धोखाधड़ी की खबरें सामने आती रहती हैं। स्कैमर्स बिना सोचे-समझे व्यक्तियों को फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेज रहे हैं। यूजर्स को ये SMS अपने बैंक अकाउंट, पैन, आधार कार्ड या अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपडेट करने को कहते हैं। इन मैसेज को लोगों को धोखे से स्कैमर की योजनाओं में फंसाने और वित्तीय जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से डिजाइन किया जाता है। और पढें: Truecaller का नया फ्री Voicemail फीचर भारत में हुआ लॉन्च, स्पैम कॉल से अब ऐसे मिलेगी निजात
पुलिस और साइबर सेल लगातार लोगों को चेतावनी दे रहे हैं और वायरल घोटालों के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं। इन सब से लोगों को बचाने के लिए हाल ही में Truecaller ने एक नया फीचर भी लॉन्च किया है। यह लोगों को धोखाधड़ी नंबरों के बारे में चेतावनी देने में मदद करने के लिए AI बेस्ड प्रोडक्ट का यूज करेगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Jio ने CNAP फीचर किया लॉन्च, अब फोन पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम
Truecaller ने लोगों को फ्रॉड कॉल से बचाने के लिए एक नया AI बेस्ड टूल लॉन्च किया है। Truecaller के अनुसार, जब घोटाले और धोखाधड़ी की बात आती है, तो आप अकेले नहीं हैं! कंपनी का अनुमान है कि ट्रूकॉलर का यूज करने वाले 100 मिलियन से अधिक लोगों को पिछले तीन महीनों में कम से कम एक धोखाधड़ी वाला SMS मिला है। ये धोखाधड़ी बिजली बिल भुगतान, बैंक, नौकरी की पेशकश, KFC से लेकर लोन, दान, लॉटरी और कई अन्य चीजों से संबंधित हैं। और पढें: Truecaller ने पेश किया नया फीचर, पूरे परिवार को कॉल स्कैम से करेगा सुरक्षित
इस कारण मोबाइल के जरिए SMS धोखाधड़ी और संभावित घोटालों के वेब के साथ यूजर्स की मदद करने के लिए Truecaller ने नया AI-बेस्ड Fraud Protection टूल पेश किया है। यह धोखाधड़ी वाले मैसेज और सेंडर से निपटने के लिए यूजर्स फीडबैक और मशीन लर्निंग का यूज करता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए मददगार है, जिन्हें धोखाधड़ी का पता लगाना मुश्किल लगता है और गलती से मानते हैं कि वे वैध व्यवसायों के साथ काम कर रहे हैं।
Truecaller fraud protection tool वर्तमान में भारत में सभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और iPhone यूजर्स के लिए भी आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि टूल धोखाधड़ी करने वाले सेंडर और मैसेज को समझदारी से पहचानने में प्रभावी है। कंपनी का कहना है कि उनकी धोखाधड़ी सुरक्षा प्रणाली यूजर्स रिपोर्ट के बिना भी ऑटोमैटिक धोखाधड़ी के नए रूपों की खोज करने के लिए अनुकूलित होती है।
नया AI टूल कैसे काम करता है, इस बारे में कंपनी ने खुलासा किया कि यूजर को मिलने वाला हर एक धोखाधड़ी मैसेज के लिए ट्रूकॉलर एक स्पष्ट रूप से लाला कलर के मार्क के साथ नोटिफिकेशन दिखाएगा, जो यूजर्स को कार्रवाई न करने की चेतावनी देगा।
नोटिफिकेशन स्क्रीन पर तब तक रहेगी जब तक कि इसे मैन्युअल रूप से खारिज नहीं किया जाता। यह ध्यान रखना जरूरी है कि Trulecaller कोई मैसेज अपलोड नहीं करता है। AI फिल्टर की मदद से सभी प्रोसेसिंग डिवाइस पर स्थानीय रूप से होती है।
यहां तक कि अगर कोई यूजर चेतावनी को याद करता है और धोखाधड़ी वाले SMS को ओपन करता है, तो ट्रूकॉलर AI टूल ऑटोमैटिक उस एसएमएस से जुड़े सभी लिंक को डिसेबल कर देगा ताकि यूजर्स दुर्भावनापूर्ण लिंक से सुरक्षित रहें।
हालांकि, यदि SMS सुरक्षित है तो यूजर्स एसएमएस से जुड़े सभी लिंक तक पहुंचने के लिए सेंडर को मैन्युअल रूप से सुरक्षित मार्क कर सकते हैं। इस तरह कंपनी धोखाधड़ी से सुरक्षा की एक और परत पेश कर रही है।