06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Truecaller ने लॉन्च किया AI प्रोटेक्शन टूल, यूजर्स को SMS फ्रॉड से बचाने में करेगा मदद

Truecaller ने अपने यूजर्स को फ्रॉड SMS से बचाने के लिए एक नया प्रोटेक्शन टूल पेश किया है। इससी मदद से लोगों को फ्रॉड SMS और लिंक से बचाया जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 18, 2023, 02:42 PM IST

truecaller-blog

Story Highlights

  • Truecaller ने AI-बेस्ड फ्रॉड प्रोटेक्श टूल लॉन्च किया है।
  • सभी एंड्रॉयड यूजर्स कर पाएंगे इस नए फीचर का यूज।
  • जल्द iOS के लिए भी पेश किया जाएगा यह टूल।

समय के साथ-साथ भारत में SMS स्पैम के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन SMS के जरिए होनो वाले धोखाधड़ी की खबरें सामने आती रहती हैं। स्कैमर्स बिना सोचे-समझे व्यक्तियों को फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेज रहे हैं। यूजर्स को ये SMS अपने बैंक अकाउंट, पैन, आधार कार्ड या अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपडेट करने को कहते हैं। इन मैसेज को लोगों को धोखे से स्कैमर की योजनाओं में फंसाने और वित्तीय जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से डिजाइन किया जाता है।

पुलिस और साइबर सेल लगातार लोगों को चेतावनी दे रहे हैं और वायरल घोटालों के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं। इन सब से लोगों को बचाने के लिए हाल ही में Truecaller ने एक नया फीचर भी लॉन्च किया है। यह लोगों को धोखाधड़ी नंबरों के बारे में चेतावनी देने में मदद करने के लिए AI बेस्ड प्रोडक्ट का यूज करेगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Truecaller AI Based Protection Tool

Truecaller ने लोगों को फ्रॉड कॉल से बचाने के लिए एक नया AI बेस्ड टूल लॉन्च किया है। Truecaller के अनुसार, जब घोटाले और धोखाधड़ी की बात आती है, तो आप अकेले नहीं हैं! कंपनी का अनुमान है कि ट्रूकॉलर का यूज करने वाले 100 मिलियन से अधिक लोगों को पिछले तीन महीनों में कम से कम एक धोखाधड़ी वाला SMS मिला है। ये धोखाधड़ी बिजली बिल भुगतान, बैंक, नौकरी की पेशकश, KFC से लेकर लोन, दान, लॉटरी और कई अन्य चीजों से संबंधित हैं।

Truecaller Fraud Protection Tool

इस कारण मोबाइल के जरिए SMS धोखाधड़ी और संभावित घोटालों के वेब के साथ यूजर्स की मदद करने के लिए Truecaller ने नया AI-बेस्ड Fraud Protection टूल पेश किया है। यह धोखाधड़ी वाले मैसेज और सेंडर से निपटने के लिए यूजर्स फीडबैक और मशीन लर्निंग का यूज करता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए मददगार है, जिन्हें धोखाधड़ी का पता लगाना मुश्किल लगता है और गलती से मानते हैं कि वे वैध व्यवसायों के साथ काम कर रहे हैं।

सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है उपलब्ध

Truecaller fraud protection tool वर्तमान में भारत में सभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और iPhone यूजर्स के लिए भी आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि टूल धोखाधड़ी करने वाले सेंडर और मैसेज को समझदारी से पहचानने में प्रभावी है। कंपनी का कहना है कि उनकी धोखाधड़ी सुरक्षा प्रणाली यूजर्स रिपोर्ट के बिना भी ऑटोमैटिक धोखाधड़ी के नए रूपों की खोज करने के लिए अनुकूलित होती है।

कैसे करेगा काम?

नया AI टूल कैसे काम करता है, इस बारे में कंपनी ने खुलासा किया कि यूजर को मिलने वाला हर एक धोखाधड़ी मैसेज के लिए ट्रूकॉलर एक स्पष्ट रूप से लाला कलर के मार्क के साथ नोटिफिकेशन दिखाएगा, जो यूजर्स को कार्रवाई न करने की चेतावनी देगा।

नोटिफिकेशन स्क्रीन पर तब तक रहेगी जब तक कि इसे मैन्युअल रूप से खारिज नहीं किया जाता। यह ध्यान रखना जरूरी है कि Trulecaller कोई मैसेज अपलोड नहीं करता है। AI फिल्टर की मदद से सभी प्रोसेसिंग डिवाइस पर स्थानीय रूप से होती है।

यहां तक कि अगर कोई यूजर चेतावनी को याद करता है और धोखाधड़ी वाले SMS को ओपन करता है, तो ट्रूकॉलर AI टूल ऑटोमैटिक उस एसएमएस से जुड़े सभी लिंक को डिसेबल कर देगा ताकि यूजर्स दुर्भावनापूर्ण लिंक से सुरक्षित रहें।

TRENDING NOW

हालांकि, यदि SMS सुरक्षित है तो यूजर्स एसएमएस से जुड़े सभी लिंक तक पहुंचने के लिए सेंडर को मैन्युअल रूप से सुरक्षित मार्क कर सकते हैं। इस तरह कंपनी धोखाधड़ी से सुरक्षा की एक और परत पेश कर रही है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language