Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 18, 2025, 04:56 PM (IST)
Truecaller ने अपने भारतीय एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नई AI-powered Voicemail सर्विस शुरू की है, वो भी बिल्कुल फ्री। इस नई वॉइसमेल सर्विस के तहत आपको इंस्टेंट वॉइस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन मिलेगा बल्कि इसमें Automatic Spam प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ऐसे में यदि आप किसी कॉल को मिस भी कर देते हैं, तो आप ट्रूकॉलर के जरिए नया वॉइस मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें सामने वाला कॉल करने के कारण की जानकारी देगा। यह यकीनन भारतीय एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया एक्सपीरियंस होने वाला है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Jio ने CNAP फीचर किया लॉन्च, अब फोन पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम
Truecaller ने आज 18 दिसंबर 2025 को फाइनली भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नई AI-powered Voicemail रिलीज कर दी है। यूजर्स ट्रूलॉकर ऐप के जरिए वॉइस मैसेज को सुनकर, रिव्यू करके इस ट्रूकॉलर ऐप में ही रख सकते हैं। इसके अलावा, उन्हें मैसेज डिलीट करने की भी सुविधा मिलेगी। और पढें: Truecaller ने पेश किया नया फीचर, पूरे परिवार को कॉल स्कैम से करेगा सुरक्षित
Truecaller Voicemail फीचर की बात करें, यह फोन 12 भारतीय भाषाओं सपोर्ट के साथ आता है। इनमें Hindi, Bengali, Marathi, Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Gujarati, Nepali, Punjabi, Sanskrit और Urdu जैसे भाषाएं शामिल हैं। और पढें: Truecaller अचानक बंद करने जा रहा है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, iPhone यूजर्स के लिए बड़ा झटका
Truecaller Voicemails में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जिसमें वॉइस मेल को पढ़ने की सुविधा शामिल है। जी हां, इस फीचर के साथ वॉइसमेल ट्रांसक्रिप्शन फीचर शामिल है। इस फीचर का इस्तेमाल आप खासतौर पर मीटिंग, ट्रैवलिंग व लेट-नाइट कॉल के दौरान कर सकेंगे, जब आप फोन कॉल उठाने या फिर वॉइस मैसेज सुनने की स्थिति में नहीं होंगे। इन सब के अलावा, इस फीचर के जरिए के लिए स्पैम कॉल से भी निजात मिलने वाली है। इसके अलावा, यह एक डिवाइस बेस्ड स्टोरेज फीचर है।
आपको बता दें, Truecaller भारत का पॉपुलर कॉल आइडेंटिफिकेशन ऐप है। इस ऐप को डेली बेसिस पर बड़ी संख्या के यूजर्स द्वारा एक्सेस किया जाता है।