
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 29, 2024, 08:14 PM (IST)
Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए AI Call Scanner फीचर लॉन्च किया है। जैसे कि नाम से समझ आता है ट्रूकॉलर का यह फीचर यूजर्स को वॉइस स्कैम से बचाकर रखेगा। इस फीचर की मदद से पता लगाया जा सकेगा कि आपको आई कॉल असली है या फिर एआई जनरेटेड। और पढें: Truecaller अचानक बंद करने जा रहा है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, iPhone यूजर्स के लिए बड़ा झटका
Truecaller ने AI Call Scanner फीचर लॉन्च किया है। इसको लेकर दावा किया गया है कि यह फीचर Artificial Intelligence (AI) के जरिए एआई स्कैम कॉल को डिटेक्ट करने का काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स जान पाएंगे कि उन्हें आने वाली कॉल में असल इंसान बात कर रहा है या फिर AI। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर सबसे पहले US में रोलआउट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने यह भी बताया है कि इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। और पढें: Truecaller Premium लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे बिल्कुल मुफ्त इस्तेमाल करें यह खास फीचर
Introducing the world’s first AI Call Scanner to let you know in real time if a caller is a human or AI voice. #Truecaller #AICallScanner https://t.co/405MMBeSES
और पढें: Truecaller ने लॉन्च किया Scamfeed फीचर, स्कैम से बचने में ऐसे मिलेगी मदद
— Truecaller (@Truecaller) May 29, 2024
कंपनी की मानें, तो Truecaller AI Call Scanner कॉलर की आवाज को रियल-टाइम एनालाइज करके कुछ ही पलों में रिजल्ट रिलीज करता है। इस फीचर को कंपनी ने कुछ इस तरह डिजाइन किया है कि वह इंसान और एआई की आवाज के बीच में अंतर आसानी से पहचान सके। अगर आप भी ट्रूकॉलर यूजर हैं, तो आप भी इस स्पेशल फीचर का इस्तेमाल करके एआई वॉइस स्कैम से अपना बचाव कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी अनजान नंबर से कॉल आती है और सामने वाला आपका करीबी होने का दावा करता है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दिनों एआई-वॉइस स्कैम काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस स्कैम में स्कैमर्स एआई के जरिए आपके जान-पहचान वाले शख्स की आवाज क्लोन करके आपके इमरजेंसी में पैसों की डिमांड करते हैं। स्कैमर्स इतनी हड़बड़ी में बात करते हैं कि आपको सोच-समझने का समय नहीं मिलता और आप उनकी धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। इसी तरह के स्कैम को रोकने के लिए अब Truecaller धांसू फीचर लेकर आया है। आइए जानते है इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
जैसे कि हमने बताया फिलहाल Truecaller AI Call Scanner को US में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, इसका इस्तेमाल अभी सिर्फ Truecaller Premium यूजर्स ही कर सकते हैं। यदि आपका फोन Android (version 14.6) पर काम करता है, तो आप इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फीचर जल्द ही भारत में भी दस्तक देगा।