
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 08, 2025, 06:55 PM (IST)
Image: Pexels
ऑनलाइन डेटिंग अब भारत में तेजी से बढ़ रही है लेकिन इसके साथ ही फेक प्रोफाइल और स्कैमर भी बढ़ गए हैं। कई बार यूजर्स को ऐसा लगता है कि उनके मैच असली नहीं हैं या कोई धोखा देने वाला प्रोफाइल उनके सामने है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए Tinder ने भारत में नया फीचर Face Check लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स से उनके प्रोफाइल की पुष्टि करने के लिए एक छोटा वीडियो सेल्फी लेने को कहता है। अगर वीडियो में दिखने वाला चेहरा प्रोफाइल पिक्चर्स से मेल खाता है, तो यूजर को नीला Photo Verified बैज मिलता है। यह बैज यह सुनिश्चित करता है कि यह प्रोफाइल असली है।
यह फीचर छोटा सा लगता है, लेकिन ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया में यह बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। Tinder के पैरेंट कंपनी, Match Group के ट्रस्ट और सेफ्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट योएल रोथ कहते हैं कि “Face Check भारत में ऐसे समय पर आ रहा है, जब ऑनलाइन authenticity सबसे महत्वपूर्ण है। यह लोगों को असली कनेक्शन बनाने का एक नया तरीका देता है।” भारत में पहले से ही यूजर्स अपनी सुरक्षा को लेकर सावधान हैं। Tinder की रिपोर्ट के अनुसार, आधे भारतीय डेटर्स पब्लिक जगहों पर मिलने को प्राथमिकता देते हैं और एक-तिहाई लोग मिलने से पहले वीडियो कॉल करते हैं।
Tinder ने पिछले कुछ सालों में कई नए टूल्स बनाए हैं, ताकि ऑनलाइन डेटिंग सुरक्षित हो सके। इसके अलावा Tinder ने Face Check नाम का एक नया तरीका भी लाया है। यह तरीका यूजर्स को तुरंत भरोसा देता है कि उनके सामने असली व्यक्ति ही है। यह फीचर नए यूजर्स के लिए धीरे-धीरे आ रहा है और आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
यह अपडेट सिर्फ नई टेक्नोलॉजी नहीं है। यह ऑनलाइन डेटिंग में भरोसा और असलीपन लाने की कोशिश है। Tinder यह दिखाना चाहता है कि हर प्रोफाइल के पीछे असल इंसान होना चाहिए, जो सच में दोस्ती या प्यार ढूंढ रहा हो। इसलिए जो लोग फेक प्रोफाइल और झूठे वादों से परेशान थे, उनके लिए यह फीचर बहुत मददगार हो सकता है। Face Check के आने से यूजर्स अब ऑनलाइन डेटिंग को और सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।