comscore

Telegram में Voice और Video मैसेज को मिला ‘View-once’ सपोर्ट, जानें कैसे करेगा काम

Telegram में View-once फीचर को एक्सपेंड कर दिया गया है। अब यूजर इस फीचर के तहत वॉइस और वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। यहां जानें पूरी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 23, 2024, 02:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Telegram पर आ गया View-once फीचर
  • View-once के तहत भेज सकेंगे वीडियो और वॉइस मैसेज
  • पहले फोटो व वीडियो के लिए पेश किया गया था यह फीचर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। Whatsapp की तरह यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप भी अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर रोलआउट करता रहता है। लेटेस्ट अपडेट के बाद टेलीग्राम यूजर्स को कुछ नए फीचर्स प्राप्त हुए हैं, जिसमें ‘view-once’ voice और video messages’ सपोर्ट मौजूद है। बता दें, कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में ‘view-once’ फीचर रोलआउट किया था। उस समय यह फीचर फोटो व वीडियो के लिए रोलआउट हुआ था। वहीं, अब टेलीग्राम ने वॉइस मैसेज व वीडियो मैसेज के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी

Telegram ने अपने यूजर्स के लिए ‘View-once’ फीचर रोलआउट कर दिया है। जैसे कि हमने बताया लेटेस्ट अपडेट के बाद इस फीचर फीचर के तहत वॉइस व वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। इसके अलावा, नए अपडेट में वॉइस मैसेज भेजते वक्त Pause करने की सुविधा शामिल है। यूजर्स रियल टाइम वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते वक्त वॉइस मैसेक को पॉज कर सकेंगे। news और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह

‘View-once’ अपडेट

आपको बता दें, ‘View-once’ फीचर प्राइवेसी के लिहाज से जरूरी फीचर है। इस फीचर के तहत भेजा गया मैसेज केवल एक बार ही देखा जा सकेगा। दूसरी बार यह मैसेज अपने आप चैट से रिमूव हो जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप व्यू वन्स फीचर के तहत किसी को कोई वॉइस मैसेज भेजते हैं, तो एक बार सुनने के बाद वो मैसेज अपने आप चैट से गायब हो जाएगा। अगर कोई पर्सनल मैसेज, फोटो या फिर वॉइस मैसेज भेजना है, तो यह व्यू वन्स फीचर आपके काम आएगा। ठीक इसी तरह यूजर्स को वॉइस व वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करते हुए पॉज करने की सुविधा भी मिलेगी।

इतना ही नहीं नए अपडेट के साथ टेलीग्राम ने प्रीमियम यूजर्स के लिए भी कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। यदि आप पेड टेलीग्राम यूजर्स हैं, तो नए अपडेट के बाद आपको कई नए शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें पहला फीचर Read टाइम हाइड करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, यह फीचर व्हाट्सऐप के हाइड टाइम फीचर से अलग होगा। इस फीचर के तहत आपका Read time अन्य यूजर्स नहीं देख पाएंगे, लेकिन आप देख सकेंगे कि आपका मैसेज किसने देखा है या नहीं।