Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2024, 09:19 AM (IST)
Teachers Day 2024: आज यानी 5 सितंबर को भारत में बड़ी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन देश के सभी स्कूल और कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान किया जाता है और उनके अहम योगदान को सराहा जाता है। इस खास मौके पर हम आपको यहां गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध चुनिंदा मोबाइल ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शिक्षकों के बहुत काम आएंगे। इन ऐप की मदद से वे अपने टीचिंग स्किल को बेहतर बनाने के साथ प्रोफेशनल लेवल को भी बढ़ा पाएंगे।
द टीचर ऐप को खासतौर पर शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप में सभी विषयों और ग्रेड स्तरों के शिक्षकों के लिए एक्सटेंसिव लाइब्रेरी को जोड़ा गया है। इसमें लेसन प्लान, वर्कशीट से लेकर मल्टीमीडिया रीसोर्स तक को एड किया गया है। साथ ही, ऑडियो-विजुअल कोर्स भी मिलते हैं, जिससे टीचिंग स्किल को बेहतर बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं ऐप में कस्टामाइज लर्निंग का भी सपोर्ट मिलता है। इससे टीचर्स हर सबजेक्ट के बारे में बेहतर तरीके से जान सकेंगे।
DIKSHA ऐप शिक्षकों के लिए है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए टीचर्स इंटरएक्टिव टीचिंग मटेरियल तैयार कर सकते हैं, जिससे क्लास को इंटरेस्टिंग बनाया जा सकेगा। इसमें टीचर्स को मुश्किल कॉन्सेप्ट समझाने के लिए बेस्ट स्किल दूसरे शिक्षकों के साथ शेयर करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, शिक्षक सर्टिफिकेशन कोर्स करके अपने स्तर को बढ़ा सकेंगे। बता दें कि इस ऐप को भारत सरकार ने बनाया है। यह Google Play Store पर उपलब्ध है।
क्लास डोजो शानदार मोबाइल ऐप है। इसका इंटरफेस बहुत सिंपल है, जिससे ऐप में नेविगेट करना काफी आसान हो जाता है। इसके जरिए शिक्षक छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए टीमवर्क एवं वर्किंग हार्ड जैसे मैसेज भेज सकते हैं। इसमें क्लास रिपोर्ट अपलोड करने की सुविधा मिलती है, जिसे पेरेंट्स भी देख पाएंगे। इसके अलावा, ऐप में ग्रुप मेकर और नॉइस मीटर जैसे टूल भी मिलेंगे। यह ऐप बिल्कुल फ्री है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।