Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 11, 2025, 11:55 AM (IST)
Spotify India price hike
दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी Spotify ने आखिरकार अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉसलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग फीचर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने साल 2021 में इस फीचर की घोषणा की थी, लेकिन लाइसेंसिंग और तकनीकी अड़चनों के कारण इसे बार-बार टाल दिया गया। अब अक्टूबर 2025 से यह फीचर 50 से ज्यादा देशों में रोलआउट किया जा रहा है। यूजर्स को अब 24-बिट/44.1 kHz FLAC फॉर्मेट में गाने सुनने का मौका मिलेगा, जिसे CD–क्वालिटी ऑडियो कहा जाता है। इसका मतलब है कि गाने की असली क्वालिटी बिना किसी कंप्रेशन के सीधे आपके कानों तक पहुंचेगी। इस कदम से Spotify ने अपने पुराने वादे को पूरा किया और Apple Music, Amazon Music जैसे राइवल को टक्कर देने की कोशिश की है।
Spotify ने बताया है कि यह नया फीचर फिलहाल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, स्वीडन और डेनमार्क जैसे देशों में उपलब्ध हो चुका है। आने वाले हफ्तों में बाकी देशों के यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि जब किसी यूजर के अकाउंट में यह फीचर एक्टिव होगा, तो उसे ऐप पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा। यानी हर यूजर को अलग-अलग समय पर अपडेट मिलेगा। हालांकि कंपनी ने बाकी देशों के लिए कोई निश्चित टाइमलाइन नहीं बताई है।
We’re rolling out our best sound quality, Lossless, to Premium users.
Find out more: https://t.co/mG78GMA8R6 pic.twitter.com/P2VzcAsc71
— Spotify (@Spotify) September 10, 2025
अगर आपके पास Spotify प्रीमियम अकाउंट है, तो आप ऐप में जाकर इसे आसानी से ऑन कर सकते हैं। इसके लिए आपको Settings & Privacy → Media Quality → Lossless में जाकर “Lossless” ऑप्शन चुनना होगा। यहां आप अलग-अलग सेटिंग्स कर सकते हैं, जैसे Wi-Fi, मोबाइल डेटा और डाउनलोड्स के लिए। ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको हर डिवाइस पर यह सेटिंग मैन्युअली करनी होगी, क्योंकि यह अपने-आप सिंक नहीं होगी। साथ ही अगर आप ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको लॉसलेस ऑडियो नहीं मिलेगा, क्योंकि ब्लूटूथ की बैंडविड्थ इतनी हाई नहीं होती। इसके लिए आप Spotify Connect का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे Wi-Fi के जरिए Bose, Yamaha और Bluesound जैसे डिवाइस पर हाई-क्वालिटी म्यूजिक सुना जा सकता है।
लॉसलेस म्यूजिक की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार साउंड क्वालिटी है, लेकिन इसका एक नुकसान भी है कि इसमें सामान्य म्यूजिक की तुलना में ज्यादा डेटा खर्च होता है, क्योंकि फाइल का साइज काफी बड़ा होता है। इसीलिए Spotify ने ऐप में एक फीचर दिया है, जिससे यूजर्स देख सकते हैं कि वे कितना डेटा खर्च कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि उसके 100 मिलियन गानों की लाइब्रेरी में से लगभग हर ट्रैक अब लॉसलेस क्वालिटी में उपलब्ध है, हालांकि कुछ गानों को अभी इसमें शामिल नहीं किया गया है। लंबे इंतजार के बाद Spotify ने यह फीचर लाकर अपने यूजर्स को बड़ी राहत दी है और अब यह Apple Music और Amazon Music जैसी सर्विसेज की बराबरी करने के लिए तैयार है।