Apple Music की तरह अब Spotify पर भी मिलेगा Lossless music, ऐसे करें ऑन ये फीचर

अब Spotify प्रीमियम यूजर्स को मिल रहा है लॉसलेस म्यूजिक फीचर, जो बिना क्वालिटी कम किए CD-जैसा ऑडियो देगा। आखिर इसमें खास क्या है और इसे ऑन कैसे करें?

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 11, 2025, 11:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी Spotify ने आखिरकार अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉसलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग फीचर लॉन्च कर दिया हैकंपनी ने साल 2021 में इस फीचर की घोषणा की थी, लेकिन लाइसेंसिंग और तकनीकी अड़चनों के कारण इसे बार-बार टाल दिया गयाअब अक्टूबर 2025 से यह फीचर 50 से ज्यादा देशों में रोलआउट किया जा रहा हैयूजर्स को अब 24-बिट/44.1 kHz FLAC फॉर्मेट में गाने सुनने का मौका मिलेगा, जिसे CDक्वालिटी ऑडियो कहा जाता हैइसका मतलब है कि गाने की असली क्वालिटी बिना किसी कंप्रेशन के सीधे आपके कानों तक पहुंचेगीइस कदम से Spotify ने अपने पुराने वादे को पूरा किया और Apple Music, Amazon Music जैसे राइवल को टक्कर देने की कोशिश की है

किन-किन देशों में सबसे पहले मिलेगा यह फीचर?

Spotify ने बताया है कि यह नया फीचर फिलहाल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, स्वीडन और डेनमार्क जैसे देशों में उपलब्ध हो चुका हैआने वाले हफ्तों में बाकी देशों के यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगाकंपनी ने यह भी कहा है कि जब किसी यूजर के अकाउंट में यह फीचर एक्टिव होगा, तो उसे ऐप पर नोटिफिकेशन मिल जाएगायानी हर यूजर को अलग-अलग समय पर अपडेट मिलेगाहालांकि कंपनी ने बाकी देशों के लिए कोई निश्चित टाइमलाइन नहीं बताई है

कैसे करें लॉसलेस म्यूजिक ऑन?

अगर आपके पास Spotify प्रीमियम अकाउंट है, तो आप ऐप में जाकर इसे आसानी से ऑन कर सकते हैंइसके लिए आपको Settings & Privacy Media Quality → Lossless में जाकरLossless” ऑप्शन चुनना होगायहां आप अलग-अलग सेटिंग्स कर सकते हैं, जैसे Wi-Fi, मोबाइल डेटा और डाउनलोड्स के लिएध्यान देने वाली बात यह है कि आपको हर डिवाइस पर यह सेटिंग मैन्युअली करनी होगी, क्योंकि यह अपने-आप सिंक नहीं होगीसाथ ही अगर आप ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको लॉसलेस ऑडियो नहीं मिलेगा, क्योंकि ब्लूटूथ की बैंडविड्थ इतनी हाई नहीं होतीइसके लिए आप Spotify Connect का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे Wi-Fi के जरिए Bose, Yamaha और Bluesound जैसे डिवाइस पर हाई-क्वालिटी म्यूजिक सुना जा सकता है

लॉसलेस म्यूजिक के फायदे और नुकसान क्या हैं?

लॉसलेस म्यूजिक की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार साउंड क्वालिटी है, लेकिन इसका एक नुकसान भी है कि इसमें सामान्य म्यूजिक की तुलना में ज्यादा डेटा खर्च होता है, क्योंकि फाइल का साइज काफी बड़ा होता हैइसीलिए Spotify ने ऐप में एक फीचर दिया है, जिससे यूजर्स देख सकते हैं कि वे कितना डेटा खर्च कर रहे हैंकंपनी का दावा है कि उसके 100 मिलियन गानों की लाइब्रेरी में से लगभग हर ट्रैक अब लॉसलेस क्वालिटी में उपलब्ध है, हालांकि कुछ गानों को अभी इसमें शामिल नहीं किया गया हैलंबे इंतजार के बाद Spotify ने यह फीचर लाकर अपने यूजर्स को बड़ी राहत दी है और अब यह Apple Music और Amazon Music जैसी सर्विसेज की बराबरी करने के लिए तैयार है