comscore

Snapchat ने लॉन्च किया नया ‘Topic Chats’ फीचर, अब यूजर्स पब्लिक चैट्स में भी ले सकेंगे हिस्सा

अब Snapchat सिर्फ दोस्तों के साथ चैट तक सीमित नहीं रहा, जी हां Snapchat ने नया ‘Topic Chats’ फीचर लॉन्च किया है। क्या आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स, स्पोर्ट्स, टीवी शो या इवेंट्स पर पब्लिक बातचीत करना चाहते हैं? आइए जानते हैं यह नया फीचर कैसे काम करता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 19, 2025, 04:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Snapchat ने अपने ऐप में एक नया फीचर ‘Topic Chats’ लॉन्च किया है। अब यह ऐप सिर्फ दोस्तों के साथ चैट करने तक ही सीमित नहीं रहेगा। यूजर अब पब्लिक तौर पर अलग-अलग टॉपिक्स जैसे ट्रेंडिंग टॉपिक्स, स्पोर्ट्स, टीवी शो, इवेंट्स और पॉप-कल्चर पर बात कर सकते हैं। इस फीचर की खास बात यह है कि बातचीत पब्लिक होगी लेकिन यूजर की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी। Snapchat का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लोग ऐप पर ज्यादा समय बिताएं और सोशल मीडिया की बढ़ती पब्लिक बातचीत का हिस्सा बन सकें।

इस नए फीचर में प्राइवेसी कैसे सुरक्षित रहेगी?

नई सुविधा के तहत Snapchat यूजर्स किसी भी टॉपिक चैट में शामिल होकर उसी विषय पर बात कर सकते हैं, जिस पर दुनिया चर्चा कर रही है, चाहे वह Formula 1 जैसा बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट हो या कोई ट्रेंडिंग टीवी रियलिटी शो। इस फीचर में यूज़र का पूरा प्रोफाइल दूसरे लोगों को दिखाई नहीं देगा, सिर्फ डिस्प्ले नेम दिखेगा। इसका मतलब है कि लोग पब्लिक चैट का हिस्सा बनकर भी अपनी पहचान और प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं। कोई भी यूजर आपको सिर्फ नाम देखकर प्रोफाइल पर क्लिक नहीं कर सकता और न ही यूजरनेम से सर्च कर सकता है। इसी कारण यह पब्लिक फीचर भी सुरक्षित और भरोसेमंद एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।

Topic Chats में सुरक्षा और मॉडरेशन कैसे काम करेगा?

सुरक्षा और मॉडरेशन पर Snapchat ने इस बार खास जोर दिया है। कंपनी ने बताया कि Topic Chats में होने वाली बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए AI और बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLM) आधारित मॉडरेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सिस्टम गलत या हानिकारक मैसेज को रोकने में मदद करेंगे। Topic Chats Snapchat के Spotlight सेक्शन से भी जुड़ेंगे, यानी इन चैट्स में ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियोज भी दिखाए जाएंगे, जिससे यह फीचर सिर्फ टेक्स्ट चैट न होकर एक मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस बन जाएगा। इसके अलावा यूजर्स यह भी देख पाएंगे कि उनके दोस्त किस Topic Chat में शामिल हैं, जिससे बातचीत की शुरुआत आसान हो जाएगी और यूजर्स को नए टॉपिक्स खोजने में मदद मिलेगी।

यह फीचर कहां उपलब्ध है?

फिलहाल यह Topic Chats फीचर सिर्फ अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ है। धीरे-धीरे इसे बाकी देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स को चैट शॉर्टकट, सर्च, स्टोरीज और Spotlight में पीला ‘Join the Chat’ बटन दिखेगा। इससे वे आसानी से किसी भी टॉपिक चैट में शामिल हो सकेंगे। दिलचस्प बात यह है कि यहां की चैट 5 साल तक सेव रहेगी, जो Snapchat के पुराने जल्दी गायब होने वाले चैट स्टाइल से अलग है। इसका मतलब है कि Snapchat अब प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह की बातचीत को संतुलित करके बड़ा और एक्टिव कम्युनिटी बनाना चाहता है। अगर मॉडरेशन अच्छा रहा, तो Topic Chats Snapchat पर यूजर्स की एंगेजमेंट बढ़ाने वाला एक अहम फीचर बन सकता है।