Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 15, 2025, 01:25 PM (IST)
Snapchat
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat ने अपने यूजर्स के लिए दो बड़े और लंबे समय से मांग किए जा रहे फीचर्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Infinite Retention और Group Streaks की सुविधा शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि अब Snapchat पर चैट हमेशा के लिए सेव किए जा सकते हैं और ग्रुप चैट्स में भी स्ट्रीक बनाए जा सकते हैं, पहले तक Snapchat की खासियत यही थी कि चैट्स और Snaps कुछ समय बाद अपने-आप गायब हो जाते थे, लेकिन अब यह प्लेटफॉर्म बाकी मैसेजिंग ऐप्स जैसे WhatsApp और Telegram की तरह चैटिंग का ऑप्शन देने लगा है। इससे ऐप का यूज और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।
पहले Snapchat पर भेजे गए सारे मैसेज अपने आप गायब हो जाते थे, अगर किसी को चैट सेव करनी होती, तो उसे खुद मैसेज पर टैप करके सेव करना पड़ता था। अब Snapchat ने नया Infinite Retention फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से चैट को हमेशा के लिए सेव करना आसान हो गया है, बस आपको चैट में यह फीचर ऑन करना होगा, जैसे ही आप इसे एक्टिव करेंगे, सामने वाले को नोटिफिकेशन मिल जाएगा ठीक वैसे ही जैसे स्क्रीनशॉट लेने पर मिलता है। खास बात यह है कि दोनों लोग कभी भी इस फीचर को बंद कर सकते हैं। इस बदलाव से Snapchat अब सिर्फ फोटो-वीडियो शेयर करने का ऐप नहीं, बल्कि एक पूरा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन गया है।
Snapchat का सबसे पॉपुलर फीचर Streaks अब तक सिर्फ डायरेक्ट मैसेज (DM) में काम करता था। यानी अगर दो लोग 24 घंटे के अंदर एक-दूसरे को Snap भेजते रहते थे तो उनका Streak चलता रहता था। अब कंपनी ने यह फीचर ग्रुप चैट में भी जोड़ दिया है। ग्रुप Streaks में सभी लोगों को रोजाना Snap भेजने की जरूरत नहीं है। अगर ग्रुप के ज्यादातर मेंबर Snap भेज देंगे तो Streak बना रहेगा। इसे Snapchat ने एक तरह की टीम अचीवमेंट माना है। अगर कभी ग्रुप Streak टूट भी जाए, तो उसे 1 हफ्ते के अंदर दोबारा रिस्टोर किया जा सकता है।
Snapchat का यह नया कदम ऐप को और ज्यादा मजेदार बना देगा। अब लोग अपनी चैट को हमेशा के लिए सेव कर सकेंगे और दोस्तों के साथ ग्रुप स्ट्रीक बनाकर और भी अच्छा कनेक्शन बना पाएंगे। ये दोनों फीचर्स लंबे समय से टेस्ट हो रहे थे और अब आखिरकार सबके लिए शुरू कर दिए गए हैं। Infinite Retention से चैटिंग का एक्सपीरियंस WhatsApp जैसी ऐप्स की तरह आसान हो जाएगा, साफ है कि कंपनी ने यूजर्स की डिमांड को समझते हुए ऐप को और भी यूजफुल और दिलचस्प बना दिया है।