
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 23, 2025, 01:05 PM (IST)
Snapchat ने अपने नए AI फीचर ‘Imagine Lens’ को अमेरिका के सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध कर दिया है। यह Lens यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए क्रिएटिव Snaps बनाने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए, आप लिख सकते हैं ‘मुझे एलियन में बदल दो’ या ‘एक गुस्सैल जानवर बना दो’ और AI इसके आधार पर आपकी तस्वीर या वीडियो को बदल देगा। पहले यह सुविधा केवल Lens+ और Platinum सब्सक्राइबर्स के लिए थी लेकिन अब मुफ्त यूजर्स भी इसे सीमित संख्या में यूज कर सकते हैं। Snapchat का कहना है कि जल्द ही यह सुविधा कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भी उपलब्ध कराई जाएगी। और पढें: Instagram पर साड़ी ट्रेंड हुआ पुराना, अब सोशल मीडिया पर छाया है बचपन को गले लगाने वाला ट्रेंड, इस Prompt का करें यूज
Snapchat के अनुसार, Imagine Lens सीधे कैमरा के भीतर काम करता है। यूजर्स अपने आइडियाज को टेक्स्ट के रूप में टाइप करके अपने Snaps को क्रिएटिव तरीके से बदल सकते हैं। यह टूल खासतौर पर फन आइडियाज के लिए परफेक्ट है, जैसे हैलोवीन के लिए अलग-अलग कॉस्ट्यूम ट्राय करना या सामान्य पल को आर्टिस्टिक सीन में बदलना। एक बार Snap बनने के बाद, यूजर्स इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, अपनी Story में पोस्ट कर सकते हैं या Snapchat के बाहर भी भेज सकते हैं। Snapchat ने यह भी कहा कि यूजर्स AI द्वारा बनाई गई चीजों का जिम्मेदारी से यूज करें। और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी
Imagine Lens के साथ ही Snapchat ने अपनी Memories फीचर में भी बदलाव किए हैं। अब मुफ्त यूजर्स के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज का ऑप्शन नहीं मिलेगा, फ्री केवल 5GB स्टोरेज होगा। अतिरिक्त स्पेस पाने के लिए तीन पेड प्लान उपलब्ध होंगे, दो Snapchat Plus मेंबर्स के लिए और एक Snapchat Platinum सब्सक्राइबर्स के लिए।
Snapchat का यह कदम बाकी प्लेटफॉर्म्स जैसे Meta और OpenAI के AI टूल्स के बाद आया है। Meta ने AI वीडियो जेनरेटर पेश किया है और OpenAI की Sora यूजर्स को छोटे डिजिटल कैमो बनाने की सुविधा देती है। Snapchat का लक्ष्य अपने ग्लोबल कम्युनिटी में क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है और यूजर्स को AI-ड्रिवन एक्सपीरियंस के माध्यम से नई तरह से खुद को एक्सप्रेस करने का मौका देना है। Imagine Lens अब यूजर्स के लिए फन, क्रिएटिव और इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस का एक नया रास्ता खोलता है।